खातेगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, जिलाध्यक्ष ने लगाई झाड़ू, राहुल इनानिया की गिरफ्तारी से बढ़ा तनाव
By Ashish Meena
दिसम्बर 12, 2025
Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव स्थित संदलपुर में रेलवे परियोजना के भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच उपजा विवाद बुधवार को चरम पर पहुँच गया। किसानों के अनुसार, सहमति बनने के बावजूद अगले ही दिन प्रशासन द्वारा जमीन पर कब्जे की कार्रवाई शुरू करने से क्षेत्र में भारी असंतोष और तनाव फैल गया।
विवाद के बीच, किसानों के पक्ष में अधिकारियों से शांतिपूर्ण बातचीत कर रहे स्थानीय कांग्रेस नेता राहुल इनानिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने मामले को और गंभीर बना दिया।
Also Read – बिगड़े बोल वाले IAS संतोष वर्मा हटाए गए, ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिया था विवादित बयान
थाने के बाहर झाड़ू लगाकर विरोध
राहुल इनानिया की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। रात 8 बजे से ही खातेगांव थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
राहुल को कहाँ रखा गया है, इसकी जानकारी न मिलने से नेताओं का गुस्सा बढ़ता गया। विरोध की यह लहर अगले दिन भी जारी रही। गुरुवार की सुबह, कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने अनोखे ढंग से विरोध जताया—उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई की और ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन का पाठ किया। यह धरना-प्रदर्शन लगातार 16 घंटे तक चला।
कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद थमा विरोध
गुरुवार दोपहर 12 बजे, जब कलेक्टर (देवास) ने कांग्रेस नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया, तब जाकर यह लंबा विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।
30,000 प्रति हेक्टेयर मुआवजा अपर्याप्त
किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि फसल की बुवाई हो चुकी है, इसलिए जमीन पर कब्जा एक से डेढ़ महीने बाद लिया जाएगा। लेकिन दबाव में आकर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
किसानों का मुख्य विरोध मुआवजे की राशि को लेकर है। उन्हें मात्र ₹30 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की बात कही जा रही है, जिसे वे “अत्यंत अपर्याप्त” बता रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें फसल बुवाई के नुकसान और जमीन के उचित मूल्य के अनुसार पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
खातेगांव एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे विभाग की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर राहुल इनानिया के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
