यूनिवर्सिटी में घुसकर युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल, एग्जाम दे रहे थे स्टूडेंट्स
By Ashish Meena
दिसम्बर 14, 2025
Mass Shooting : अमेरिका के रोड आइलैंड (Rhode Island) के प्रोविडेंस शहर स्थित प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी परिसर में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस भयावह घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में कई छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी में अलार्म बज उठा और छात्रों को ‘जहां हैं, वहीं रहें’ (Shelter-in-Place) का संदेश दिया गया। प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी को सील कर दिया गया है और पुलिस तथा FBI की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
Also Read – क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष? भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल
हमलावर की पहचान और घटना का समय
मेयर ब्रेट स्माइली के अनुसार, यह घटना शाम करीब 6:30 बजे (स्थानीय समय) की है। हमलावर काले कपड़े पहने हुए था और वारदात को अंजाम देने के बाद अफरा-तफरी का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है।
परीक्षा के दौरान हुई वारदात
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी उस समय हुई जब यूनिवर्सिटी में विंटर सेशन के सेमेस्टर एग्जाम का दूसरा दिन था। छात्रों को उनके कमरों में पेपर देते समय ही अलार्म सिस्टम के माध्यम से कमरे में ही बंद रहने का अलर्ट मिला।
हमलावर ने मुख्य रूप से 7 मंजिला बारुस और होली बिल्डिंग के पास निशाना साधा। इस इमारत में इंजीनियरिंग और फिजिक्स जैसे महत्वपूर्ण विभाग, 117 लैब, 150 ऑफिस और 15 क्लासरूम स्थित हैं। ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट संस्थान है, जहाँ लगभग 11,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट के माध्यम से अपडेट दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि उन्हें रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की जानकारी मिली है।
उन्होंने प्रोविडेंस पुलिस, यूनिवर्सिटी अधिकारियों और FBI द्वारा की जा रही जांच की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सुरक्षा अधिकारियों ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी के भी खटखटाने पर दरवाजा न खोलें और पुलिस के अगले आदेश का इंतजार करें।
