जो लाड़ली बहनें CM का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच होगी, MP सरकार के मंत्री बोले- सरकार करोड़ों रुपए दे रही, तो…
By Ashish Meena
दिसम्बर 14, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रदेश के प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर मंच से ऐसा बयान दिया है, जिसे खुले तौर पर दबाव और धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब सरकार करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम में आना चाहिए। उनका सबसे विवादास्पद बयान यह था: “और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी।”
करोड़ों दे रहे हैं, तो धन्यवाद बनता है: मंत्री का तर्क
बैठक के दौरान मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी, जो करीब ढाई लाख बताई गई। इस पर मंत्री ने कहा- “मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं। ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार तो सम्मान करने आना चाहिए।”
Also Read – ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आज बड़ी रैली, कांग्रेस दिखाएगी ताकत, राहुल-खड़गे समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता होंगे शामिल
मंत्री ने तर्क दिया कि सरकार ₹1500 के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है, तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे। किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी।” इस बयान के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि असहज हो गए।
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को हर महीने ₹1500 की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है। पहले यह राशि ₹1250 थी, जिसे भाईदूज के अवसर पर बढ़ाकर ₹1500 किया गया।
‘मजाक बना रखा है क्या?’
जिला सलाहकार समिति की बैठक में लाड़ली बहना विवाद के अलावा भी एक और हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन देने के लिए एक मैकेनिक को भेज दिया गया, जिस पर मंत्री विजय शाह बुरी तरह भड़क गए।
मंत्री ने मैकेनिक से कहा, “मजाक बना रखा है क्या? मंत्री और विधायक बैठे हैं और मैकेनिक भेज दिया। यहां से जाओ, मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएंगे।” इसे विभागीय अनुशासनहीनता बताते हुए मंत्री ने अपने पीए को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
डॉ. विजय शाह के पुराने विवादित बयान
मंत्री डॉ. विजय शाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके कुछ अन्य चर्चित और विवादास्पद बयान रहे हैं।
अभिनेत्री विद्या बालन विवाद (नवंबर 2023)
विद्या बालन द्वारा रात में मिलने से मना करने पर, उन्होंने कथित तौर पर वन विभाग के जरिए फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।
राहुल गांधी पर टिप्पणी (सितंबर 2022)
उन्होंने राहुल गांधी के अविवाहित होने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न हो तो लोग पूछने लगते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या?
