अवैध रिश्ते की खौफनाक दास्तान! बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट होना चाहती थी शादीशुदा महिला, जिद की तो प्रेमी ने कर दी हत्या
By Ashish Meena
दिसम्बर 14, 2025
Varanasi Murder Case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लक्ष्मणपुर की शारदा विहार कॉलोनी में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। वाराणसी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक महिला के प्रेमी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण मृतक महिला द्वारा मोहित पर संतान पैदा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव से उपजा विवाद था।
ऐसे शुरू हुई खौफनाक कहानी
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहित यादव पहले मृतक महिला के घर के पास किराए पर रहता था। महिला घर से दूध के पैकेट बेचने का काम करती थी। इसी दौरान दूध खरीदने आने वाले मोहित और शादीशुदा लेकिन निःसंतान महिला के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए।
मृतक महिला मोहित से यह संबंध जारी रखकर संतान चाहती थी। जब मोहित ने इनकार किया, तो महिला लगातार उस पर दबाव बनाने लगी और पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी।
शादी के बाद बनी हत्या की साजिश
जब मोहित यादव की शादी अंजलि चौहान से हुई, तो उसने अपनी पत्नी को अवैध संबंध और महिला की धमकियों के बारे में सब कुछ बता दिया। धमकियों से परेशान होकर मोहित और अंजलि ने तय किया कि महिला को रास्ते से हटाना ही एकमात्र समाधान है।
11 दिसंबर की सुबह दोनों ने हत्या की साजिश को अंजाम दिया। दोनों एक होम स्टे में रुके थे। योजना के अनुसार, मोहित पीछे के रास्ते से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में घुसा, जबकि अंजलि बाहर रुक गई। मोहित ने घर में घुसकर पत्थर और स्टील के ड्रम से महिला के सिर, चेहरे और गर्दन पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी बेरहमी से मौत हो गई।
लूटपाट कर भागने की कोशिश
हत्या के बाद, मोहित ने महिला के पहने हुए जेवरात और अलमारी में रखा कैश लूट लिया। उसने खून से सने कपड़ों को अपनी पत्नी अंजलि की शॉल से ढका और दोनों ऑटो पकड़कर वापस होम स्टे पहुंच गए।
मोहित और अंजलि 12 दिसंबर को रेलवे स्टेशन शिवपुर से भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के बाद उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने वारदात के समय पहने कपड़ों को एक झाड़ी में फेंकने की बात कबूल की।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से मृतक महिला के जेवरात और 73,640 रुपये नकद बरामद किए हैं। एडीसीपी नीतू कात्यान ने इस 24 घंटे के सफल खुलासे के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
