देवास: खातेगांव तहसील के हरणगांव में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

By Ashish Meena
दिसम्बर 21, 2025

Harangaon Murder Case : देवास जिले के खातेगांव तहसील से हत्या का एक मामला सामने आया है। हरणगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सतनगरी में शुक्रवार की रात एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान परसराम पिता राधू नर्रे (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने शुरू की जाँच
घटना की सूचना मिलते ही हरणगांव पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती हत्यारे की पहचान करना और हत्या के पीछे के मकसद (मर्डर मोटिव) का पता लगाना है।

Also Read – भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री से की शादी, खातेगांव से लड़ चुके है विधानसभा चुनाव

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस गांव के संदिग्धों और मृतक के पुराने विवादों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

हरणगांव के सतनगरी में हुई यह घटना क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

Also Read – MP में दर्दनाक सड़क हादसा, सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, दबने से 2 की मौत, कई लोग घायल

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।