देवास जिले में पति-पत्नी ने खुद को आग लगाई, तहसीलदार-CMO सस्पेंड, कन्नौद-खातेगांव, नेमावर और हरणगांव थाने का पुलिस बल तैनात
By Ashish Meena
दिसम्बर 24, 2025
Dewas News: देवास में दंपती के आत्मदाह की कोशिश के मामले में तहसीलदार अरविंद दिवाकर और नगर पालिका सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
उधर, घटना से नाराज लोगों ने बीते 4 घंटे से थाने के पास चौराहे पर जाम लगा रखा है। दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हैं।
मौके पर एडीएम संजीव जैन, एडिशनल एसपी सौम्या जैन, एसडीओपी आदित्य तिवारी समेत कांटाफोड़, सतवास, कन्नौद, नेमावर, हरणगांव और खातेगांव थाने का पुलिस बल तैनात है। लोग तहसीलदार और सीएमओ पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
Also Read – MP में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 42 लाख से ज्यादा लोगों के नाम हटाए, देखें सभी जिलों के आंकड़े
दरअसल, देवास के सतवास में बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में मकान का निर्माण करवा रहे हैं। प्रशासन को इसमें अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।
इसके बाद बुधवार दोपहर को तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
लोगों का आरोप- टीम ने परिवार से पैसे मांगे
स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों को घेर लिया। आरोप लगाया कि अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची टीम ने परिवार को धमकाया। कहा कि पैसे दो तो कार्रवाई रोक देंगे।
सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर का कहना है कि 23 दिसंबर को मोहनदास बैरागी समेत अन्य दो ने कन्नौद एसडीएम की जनसुनवाई में शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम ने उसी दिन तहसीलदार और टीआई को नाली का अतिक्रमण हटाने के संबंध में पत्र लिखा। इसी आधार पर दूसरे दिन करीब 10 से 12 लोग कार्रवाई के लिए पहुंचे थे।
इनसे पहले एक और परिवार का अतिक्रमण हटाना था, जो उसी परिवार ने स्वेच्छा से हटा लिया था। व्यास परिवार का अतिक्रमण हटाने गए तो अचानक दंपती ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों और हमारे अमले ने आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
