क्या भाजपा में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह? एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल

By Ashish Meena
दिसम्बर 27, 2025

Digvijay Singh : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सियासत में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने इसे आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की संघठन शक्ति का उदाहरण बताया. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की बैठक हुई. इस बैठक से पहले दिग्विजय सिंह ने यह तस्वीर पोस्ट की.

सोशल साइट पर दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मुझे यह तस्वीर Quora साइट पर मिली है. बहुत प्रभावशाली. कैसे RSS का एक जमीनी सेवक और जनसंघ-भाजपा का एक कार्यकर्ता नेताओं के पैरों में बैठकर राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया. यह है संगठन की शक्ति. जय सिया राम.

दिग्विजय सिंह की पोस्ट से सियासी हलचल तेज, मोदी-आडवाणी की शेयर कर की  BJP-RSS की तारीफ - digvijaya singh posts modi photo sparks political debate  in congress-mobile

Also Read – MP कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, 1 जनवरी से हर पंचायत-वार्ड में बनेगी टीम, जीतू पटवारी ने बताया प्लान

दिग्विजय सिंह ने इसे संगठन की ताकत का बड़ा उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत उसके कैडर एवं मजबूत संगठन से आती है. इससे पहले 26 दिसंबर के पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि अंध भक्तों क्या आप देख रहे हैं? खुद मोदी जी चर्च जा रहे हैं क्रिसमस मना रहे हैं और आपको मना कर रहे हैं. सब का मालिक एक है हम सब एक हैं

पोस्ट पर दिग्विजय ने दी सफाई
दूसरी ओर, इस ट्वीट पर सफाई देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा,” मैंने आरएसएस और मोदी की तारीफ नहीं की है. मैंने संगठन की बात की है. मैं आरएसएस और मोदी का घोर विरोधी हूं, जो मुझे कहना था, मैंने कहा है.”

उन्होंने कहा कि मैं सगंठन का पक्षधर और मोदी और आरएसएस का विरोधी हूं. आपको गलफहमी हुई है कि मैंने मोदी नहीं, संगठन की तारीफ की है. मैं मोदी और उनकी नीतियों का विरोधी था, हूं और रहूंगा. जो मुझे कहना था, मैने CWC की बैठक में कह दिया. संगठन को मजबूत करना क्या बुरी बात है?

Also Read – मध्यप्रदेश में ‘सत्ता’ का नशा? भाजपा नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, लोगों ने हाईवे जाम किया

कांग्रेस में संगठनात्मक सुधार की जरूरत
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपने एक अन्य साइल पोस्ट में कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक सुधारों की आवश्यकता की बात कही है. उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा कि राहुल गांधी सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर समझ बिल्कुल सटीक है और इसके लिए उन्हें पूरा अंक मिलता है, पर अब इसका समय आ गया है कि वह कांग्रेस के संगठन पर ध्यान दें.

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि जैसे इलेक्शन कमीशन में सुधार की जरूरत है, वैसे ही कांग्रेस में भी संरचनात्मक बदलाव अब जरूरी हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने संघटन सृजन का आरंभ जरूर किया है, लेकिन पार्टी को ज्यादा व्यावहारिक एवं विकेंद्रीकृत तरीके से चलाने आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा जताया कि राहुल गांधी यह कर सकते हैं.

दिग्विजय के पोस्ट पर सुधांशु ने कही ये बात
दूसरी ओर, भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी की ये कार्यप्रणाली है कि धरातल का कोई भी नेता अपनी प्रतिभा के दम पर शीर्ष नेतृत्व पर जा सकता है. दिग्विजय सिंह जी ने बहुत राजनीति देखी हैं अब शायद उन्हें समझ आ रहा होगा कि नरेंद्र मोदी गुदड़ी के लाल है और राहुल जवाहर के लाल है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की समझ को सिर्फ दिग्विजय सिंह ने नहीं सवाल किया बल्कि पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उठाया था, फिर भी उन्हें अमेरिका में विश्विद्यालय में बुलाया जाता है अब क्या कहा जाए.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।