नए साल से पहले धार्मिक स्थलों पर उमड़ा जनसैलाव, काशी, अयोध्या, मथुरा में महाकुंभ जैसी भीड़, उज्जैन महाकाल में 12 लाख भक्त
By Ashish Meena
दिसम्बर 30, 2025
New Year 2026 : नए साल से पहले देशभर के धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। वृंदावन में सोमवार को 2 लाख और काशी विश्वनाथ में 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है।
राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी जी के डेढ़ घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन हो पा रहे हैं। नए साल पर उज्जैन महाकाल के दरबार में 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
Also Read – मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, फिर बढ़ेगी योजना की राशि! जानें ताजा अपडेट
काशी, अयोध्या, मथुरा में महाकुंभ जैसी भीड़
काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की 2 किमी लंबी लाइन देखी गई। अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। राधारानी की नगरी बरसाना की गलियां और मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भरे नजर आ रहे है। बांके बिहारी मंदिर की गलियों में प्रसाद, चाट, चाय और लस्सी की दुकानों पर भीड़ देखी गई।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं
उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नए साल के दिन महाकाल मंदिर में 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उज्जैन के कालभैरव मंदिर में नए साल पर 10 लाख भक्त आने की उम्मीद है। नए साल से पहले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है।
खाटू श्याम के दर्शन दो घंटे में हो रहे
खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिए 4 लाइनें लगी हैं। जैसलमेर के सोनार फोर्ट में एंट्री की लंबी लाइनें लगी हैं। यहां टूरिस्ट की चहल-पहल है। जयपुर में पर्यटक हवामहल के सामने फोटो-वीडियो बना रहे है। जयपुर के सिटी पैलेस में सोमवार को बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं।
स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल से पहले लोग बड़ी संख्या में अमृतसर गोल्डन टेंपल पहुंच रहे। हिमाचल प्रदेश के मनाली में देशभर से टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। रोहतांग दर्रा के पास टूरिस्ट अब अपने वाहन से भी पहुंच सकेंगे। प्रशासन ने अपने वाहन ले जाने पर लगाई रोक हटा ली है।
