MP में माता-पिता ने किया अपनी ही बेटी का सौदा, घर पर रोज ग्राहक बुलाकर बेचते थे मासूम का जिस्म, 14 साल की उम्र में सेक्स रैकेट के दलदल में धकेला
By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2025
MP Crime News : मध्यप्रदेश से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटी को उसी के अपनों ने देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए और उन्हें माता-पिता का संरक्षण मिलना चाहिए, उस 14 साल की मासूम उम्र से यह युवती अपनों के ही जुल्म का शिकार होती रही।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में जो खुलासे किए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। युवती का आरोप है कि उसके सगे माता-पिता और दोनों मामाओं ने मिलकर उसका सौदा किया और उसे वर्षों तक यौन शोषण की आग में झोंके रखा। जानकारी के मुताबिक युवती मध्य प्रदेश के भोपाल के एक ग्रामीण इलाके की रहने वाली है।
पढ़ाई की ललक और भागने का साहस
इस खौफनाक मंजर के बीच भी युवती ने हार नहीं मानी। घर के भीतर चल रहे इस घिनौने कारोबार और लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बावजूद उसने 12वीं तक की शिक्षा पूरी की। युवती ने अपनी आजादी के लिए एक योजना बनाई।
कॉलेज का बहाना
वह कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकली और सीधे भोपाल के महिला थाने पहुँच गई।
पुलिस को सुनाई आपबीती
थाने पहुँचते ही उसने अपनी जिंदगी के पिछले कई सालों का वो काला सच बयां किया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
युवती की बहादुरी और उसकी शिकायत की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस तुरंत हरकत में आई।
गंभीर धाराओं में मामला
पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता और दोनों मामाओं के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पीड़िता को उचित सुरक्षा और काउंसलिंग मुहैया कराई जा रही है।
