MP में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, किचन में डीजल डालकर लगा दी आग
By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2025
MP Crime News : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। उसने पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना बहादरपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, ज्योति (33) और उसके पति अरुण का दो दिन से विवाद चल रहा था। आज सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ और अरुण ने ज्योति को आग के हवाले कर दिया।
ज्योति को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पति मौका देखकर फरार हो गया। महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि पति अरुण आए दिन ज्योति के साथ मारपीट करता था। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी को किचन में बंद कर आग लगाई
ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच सोमवार रात से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी पति ने पत्नी को कीचन में बंद करके आग लगा दी। घटना के समय आरोपी की मां और उनकी दो बेटियां घर पर मौजूद थीं। आरोपी एक तेल कारोबारी के यहां वाहन चालक है और परिवार का खेती-किसानी का भी काम है।
ज्योति मूल रूप से जैनाबाद की रहने वाली थी। उसकी शादी बहादरपुर में हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र पांच और छह साल बताई जा रही है।
आरोपी को तलाश कर रही पुलिस
लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि सूचना मिली थी कि पति ने पत्नी को जला दिया है। पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हो चुके थे।
बहादरपुर के सरपंच प्रतिनिधि विजय उमाले ने बताया कि पड़ोस में मौजूद ज्योति की देवरानी ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी झुलसने से बाल-बाल बची। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
