PM किसान निधि योजना के बदलेंगे नियम, LPG से PAN कार्ड तक…कल से देशभर में होंगे ये 10 बड़े बदलाव
By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2025
New Year 2026 : आज 2025 का आखिरी दिन है और कल यानी गुरुवार से नए साल (New Year 2026) की शुरुआत होने जा रही है. 1 जनवरी की शुरुआत देश में कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st January) के साथ होने जा रही है, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है. इन चेंज से आपके रसोई का बजट बदल सकता है, तो वहीं कार खरीदना भी महंगा पड़ने वाला है. इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों से लेकर PAN Card होल्डर्स तक के लिए नियम बदले जा रहे हैं.
पहला बदलाव- PAN Card हो जाएगा बेकार!
आधार कार्ड और पैन को लिंक करने का आज आखिरी मौका है. इस जरूरी काम को करने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर तय की गई थी और अगर अब तक आपने ये PAN-Aadhaar Link नहीं किया है, तो सब काम छोड़कर फटाफट ये काम कर लीजिए, ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से डिएक्टिवेट हो सकता है यानी ये किसी काम का नहीं रहेगा.
PAN Deactivated होने से कई तरह की फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यूजर आईटीआर रिफंड, रिसिप्ट और बैंकिंग लाभ नहीं ले पाएंगे, साथ ही पैन निष्क्रिय होने से कई सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) के लाभ से भी वंचित रहेंगे. बता दें कि ये Aadhaar-PAN Link प्रोसेस 31 दिसंबर तक उन कार्ड होल्डर्स के लिए जरूरी है, जिन व्यक्तियों का PAN Card 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार नंबर का उपयोग करके जारी किया गया था.
दूसरा बदलाव- LPG Cylinder के दाम
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में संशोधन करती हैं और पहली जनवरी से भी इसकी कीमतों बदल सकती हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में घट-बढ़ देखने को मिली है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस यथावत बना हुआ है. ऐसे में तेल कंपनियों 1 जनवरी 2026 को फिर से New LPG Price जारी कर सकती हैं, जिसका सीधा असर आपकी रसोई के बजट (Budget) पर देखने को मिल सकता है. दिसंबर महीने की शुरुआत में LPG Price Cut किया गया था.
तीसरा बदलाव- ATF से लेकर CNG-PNG के दाम
LPG Price Change के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा महीने के पहले दिन हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल का संशोधित भाव (ATF Price) भी जारी किया जाता है, जो सीधे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए पर असर डालने वाला साबित होता है. 1 जनवरी से Jet Fuel के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों (CNG-PNG Price) में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
चौथा बदलाव- नया टैक्स कानून
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR (टैक्स रिटर्न) फॉर्म और नियमों को नोटिफाई करेगी, जो 1 अप्रैल 2026 यानी वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होगा. यह पुराने टैक्स कानून Income-tax Act, 1961 जगह लेगा. नए कानून के तहत प्रोसेस और टैक्स ईयर की परिभाषा में बदलाव किया गया है, आईटीआर फॉर्म को सरल बनाया जाएगा और सिस्टम को सरल बनाया जााएगा.
पांचवां बदलाव- 8th Pay Commission लागू
नए साल के पहले दिन का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी बेसब्री से ही. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू (8th Pay Commission From 1st January) कर सकती है. बता दें कि अभी प्रभावी 7वें वेतन आयोग का आज 31 दिसंबर आखिरी दिन है. एक्सपर्ट का कहना है कि कागजों में नया वेतन आयोग लागू किया जा सकता है, हालांकि बढ़ी हुई सैलरी (Salary Hike), पेंशन (Pension Hike) का लाभ मिलने में अभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इंतजार करना होगा. 8th CPC के तहत कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन 1 जनवरी 2026 से जोड़कर दी जाएगी.
छठा बदलाव- Car खरीदना होगा महंगा!
1 जनवरी 2026 से कार खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को झटका लगने वाला है. देश में कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी (Car Price Hike) करने जा रही हैं. निसान, BMW, JSW, MG Motors, Renault और एथर एनर्जी ने वाहनों के दाम में 3000 रुपये से लेकर 3 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) और होंडा (Honda) जैसी कंपनियों ने भी प्राइस हाइक के संकेत दिए हैं.
सातवां बदलाव- PM Kisan Yojna का नियम
नए साल में उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अब किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) का लाभ पाने के लिए यूनिक किसान ID की आवश्यकता होगी. इसके अलावा नियमों में बदलाव करते हुए बताया गया है कि PM किसान फसल बीमा योजना के तहत, अब अगर जंगली जानवरों से फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर दर्ज कराई जाती है, तो उसे भी कवरेज दिया जा सकता है.
आठवां बदलाव: UPI, FD, LOAN और सिम से जुड़े चेंज
1 जनवरी से होने वाले अन्य फाइनेंशियल चेंज की बात करें, तो बैंक UPI और डिजिटल पेमेंट के नियमों को सख्त करने जा रहा है. इसके अलाव फ्रॉड के मामलों पर लगाम लगाने के लिए SIM वेरिफिकेशन के नियम भी कड़े होंगे. WhatsApp, Telegram और Signal जैसे ऐप्स से वित्तीय फ्रॉड को कम करने की दिशा में ये कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा SBI, PNB और HDFC बैंक की ओर से कम की गई लोन की दरें (Loan Rate Cut) 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाली हैं. तो वहीं जनवरी से नई एफडी ब्याज दरें (FD Interest Rates) भी लागू होंगी, जो सीधे आपके निवेश पर असर डालेंगे.
नौंवा बदलाव: ऑस्ट्रेलिया को Zero Tariff निर्यात
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के 3 साल पूरे होने पर बड़ी खबर शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यात के लिए अपनी सभी टैरिफ लाइनों को जीरो (Zero Tariff) कर देगा. इसका मतलब साफ है कि पहली तारीख से भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वालीं 100% वस्तुओं पर कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा.
10वां बदलाव: जनवरी में बंपर Bank Holiday
साल 2026 के पहले महीने में बंपर बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In January 2026) घोषित हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट अपलोड कर दी है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अगले महीने बैंक के काम से बाहर निकलें, तो इसे देखकर ही जाएं. कहीं ऐसा न हो आप Bank Branch पहुंचे और वहां ताला लटका नजर आए. बता दें कि RBI Bank Holiday List के मुताबिक, मकर संक्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस समेत विभिन्न मौकों पर जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. इन हॉलिडेज पर आप ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के जरिए अपने काम निपटा सकते हैं, जो 24X7 ओपन रहती हैं.
