जल्द ही लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा, जानिए बड़ा अपडेट
By Ashish Meena
जनवरी 4, 2026
Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की गई एक योजना है. इस योजना के तहत अब तक 31वीं किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. अब महिलाएं बेसब्री से 32वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं और सोच रही हैं कि 1500 रुपये उनके खातों में कब आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह पैसा कब आएगा और किन महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
लाडली बहना योजना अपडेट
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की थी. इस योजना के तहत मोहन यादव सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक मदद दे रही है. पहले यह रकम ₹1250 थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹1500 कर दिया गया है.
Also Read – MP के भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, धरने पर बैठे BJP MLA को भीड़ ने घेरा, लगे मुर्दाबाद के नारे
दिसंबर 2025 में जारी की गई थी 1वीं किस्त
लाडली बहना की 31वीं किस्त दिसंबर 2025 में जारी की गई थी, और 1 करोड़ 29 लाख से अधिक पात्र महिलाएं 32वीं किस्त का इंतज़ार कर रही हैं. बता दें कि 2023 में शुरू हुई इस स्कीम से फायदा पाने वाली महिलाओं की संख्या अभी 1 करोड़ 29 लाख से ज़्यादा है. यानि उन सभी को इस 32वीं किस्त का पैसा मिलेगा.
कब आएगी 32वीं किस्त
बता दें कि इस योजना के लिए राशि हर महीने की 1 तारीख से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है. इसलिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अगली किस्त (32वीं किस्त) 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच कभी भी जारी की जा सकती है. हालांकि पैसे जारी होने की सही तारीख की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस बार भी लाभार्थियों महिलाओं के बैंक खातों में ₹1500 की रकम भेजी जाएगी. हालांकि कई महिलाओं को यह फायदा नहीं मिल पाएगा. क्योंकि स्कीम के लिए एलिजिबिलिटी ज़रूरी है; नहीं तो पैसा उनके खातों में जमा नहीं होगा. चलिए जानते हैं किन्हें पैसा नहीं मिलेगा.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना लाभ
सरकार ने साफ़तौर पर कहा है कि जिन महिलाओं या उनके परिवारों की सालाना इनकम ₹2.5 लाख से ज़्यादा है, या जिनके परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने साफ़तौर पर कहा है कि जिन महिलाओं या उनके परिवारों की सालाना इनकम ₹2.5 लाख से ज़्यादा है, या जिनके परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
