वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, लोगों की लगी भीड़

By Ashish Meena
जनवरी 11, 2026

Premanand Maharaj Jii : उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वृंदावन से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) के पूर्व निवास, जो श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी के फ्लैट नंबर 212 में स्थित है, अचानक आग की लपटों से घिर गया। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल
प्रारंभिक जांच और पुलिस के बयानों के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। महाराज जी के पड़ोसी चेतन लवानिया ने बताया कि दोपहर के वक्त अचानक तारों के जलने की तेज बदबू आने लगी। जब वे बाहर निकले, तो देखा कि फ्लैट नंबर 212 से घना काला धुआं निकल रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

Also Read – सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे 400 करोड़ रुपए, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, एक कर्मचारी को 3.55 लाख तक मिलेंगे

फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट बंद होने के कारण फायर फाइटर्स को अंदर घुसने में परेशानी हुई, जिसके बाद फ्लैट के शीशे तोड़कर पानी की बौछारें की गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग को अन्य फ्लैटों में फैलने से रोक लिया गया।

प्रेमानंद जी महाराज अब कहाँ रहते हैं?
भक्तों के बीच यह चिंता का विषय था कि क्या महाराज जी उस वक्त वहाँ मौजूद थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज काफी समय पहले ही इस फ्लैट को छोड़ चुके हैं। वर्तमान में वे केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं और वहीं से भक्तों को दर्शन एवं सत्संग प्रदान करते हैं। यह फ्लैट फिलहाल उनके शिष्यों या व्यवस्थापकों की देखरेख में था।

Also Read – Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को बड़ा झटका! अब इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे, हजारों बहनें योजना से हुई बाहर

मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की खबर
घटना की कवरेज करने पहुंचे कुछ स्थानीय मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि प्रेमानंद जी महाराज के कुछ शिष्यों ने उनके साथ अभद्रता की। बताया जा रहा है कि शिष्यों ने कवरेज करने से रोका, जिससे वहां कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

पुलिस प्रशासन का आधिकारिक बयान
मथुरा के सीओ सदर पी.पी. सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा- “श्रीकृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है। किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।”

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»