दरिंदगी की हदें पार! युवती को अगवा कर जबरन पिलाई शराब, फिर 6 हैवानों ने बंधक बनाकर पूरी रात किया गैंगरेप
By Ashish Meena
जनवरी 12, 2026
गैंगरेप: बिहार के पूर्णिया जिले से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे राज्य के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली से करीब 1300 किलोमीटर दूर स्थित पूर्णिया में छह दरिंदों ने एक मासूम युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती के साथ न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाकर अमानवीय यातनाएं भी दी गईं।
रास्ते से अपहरण और 25 किलोमीटर दूर ले जाकर हैवानियत
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़िता पूर्णिया के नेवलाल चौक से पैदल अपने घर लौट रही थी। वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आर्केस्ट्रा में काम कर अपना गुजारा करती थी। रास्ते में एक कार में सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया। युवती ने विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया।
दरिंदे उसे घटनास्थल से करीब 25 किलोमीटर दूर बरियार चौक स्थित ‘जया ट्रेडर्स’ के एक सुनसान कमरे में ले गए। वहां युवती को बंधक बना लिया गया और उसे जबरन शराब पिलाई गई।
मुख्य आरोपी जुनैद के मोबाइल ने बचाई जान
पूरी रात छह दरिंदों ने बारी-बारी से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता गंभीर हालत में थी, लेकिन उसने अद्भुत साहस का परिचय दिया। जैसे ही मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद नशे की हालत में सो गया, पीड़िता ने चुपके से उसका मोबाइल उठाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही डगरूआ थाने की गश्ती टीम सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रैक करते हुए जया ट्रेडर्स पहुंची। वहां कमरे के बाहर ताला लगा था। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। पीड़िता बदहवास और मरणासन्न स्थिति में पड़ी थी, जबकि जुनैद पास ही सो रहा था। पुलिस ने तुरंत मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया और युवती को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपियों की तलाश
डगरूआ थाना की एसआई पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि यह मामला जघन्य सामूहिक दुष्कर्म का है। उन्होंने कहा “हमने मुख्य आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बाकी पांच आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है।”
यह घटना समाज के लिए एक बड़ा कलंक है (सामूहिक दुष्कर्म)
पूर्णिया की यह घटना समाज के लिए एक बड़ा कलंक है। पीड़िता इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो ताकि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिल सके।
