Khategaon News: खातेगांव में किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी, नेशनल हाईवे पर करेंगे चक्काजाम, जानें क्या है अन्नदाताओं की मांग
By Ashish Meena
जनवरी 13, 2026
Khategaon News : देवास जिले के अंतर्गत आने वाली खातेगांव तहसील के ग्राम पाडियादेह में किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-47 (NH-47) फोरलेन बायपास पर सर्विस रोड का निर्माण न होने से नाराज दर्जनों किसान परिवारों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो वे नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे।
केंद्र की अधिसूचना के बाद भी NHAI की ‘सुस्ती’
हैरानी की बात यह है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने मई 2025 में ही खातेगांव-पाडियादेह मार्ग पर सर्विस रोड निर्माण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी थी। किसानों के पास इस गजट नोटिफिकेशन की प्रतियां मौजूद हैं, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर अब तक काम शुरू नहीं किया है।
खेतों तक पहुंचना हुआ मुहाल (Khategaon News)
किसानों ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी व्यथा सुनाई। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन बायपास बनने के बाद उनके खेतों के रास्ते पूरी तरह कट गए हैं। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि मशीनरी को खेतों तक ले जाना असंभव हो गया है।सर्विस रोड न होने से किसानों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है या जान जोखिम में डालकर हाईवे पार करना पड़ रहा है।
40 किसान परिवारों (Khategaon News) का अस्तित्व संकट में
ग्राम पाडियादेह के करीब 40 किसान परिवार इस समस्या से सीधे प्रभावित हैं। इससे पहले भी इन किसानों ने हाईवे पर धरना दिया था, तब तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदारों ने दो महीने के भीतर समस्या सुलझाने का लिखित भरोसा दिया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आश्वासन केवल कागजों तक ही सीमित रहा।
बड़ी चेतावनी- NH-47 पर होगा आर-पार का आंदोलन
किसानों ने ज्ञापन में दो टूक कहा है कि प्रशासन उनकी शांतिपूर्ण मांग को कमजोरी न समझे। यदि अधिसूचना के अनुरूप तुरंत काम शुरू नहीं किया गया, तो किसान NH-47 फोरलेन पर बड़ा आंदोलन और चक्काजाम करेंगे। इस दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति या यातायात बाधित होने की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और NHAI की होगी।

विकास की दौड़ में जब किसानों के बुनियादी रास्ते छिन जाते हैं, तो इस तरह के जनाक्रोश का जन्म होता है। खातेगांव-पाडियादेह के किसानों की मांग जायज है क्योंकि उनके पास केंद्र सरकार की अधिसूचना का आधार है। अब देखना यह है कि प्रशासन चक्काजाम से पहले कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं। (Khategaon News)
Khategaon News
