MP: गर्ल्स हॉस्टल में 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, फंदे पर लटका मिला शव, पिता बोले- लापरवाही से हुई मौत

By Ashish Meena
जनवरी 14, 2026

छात्रा ने लगाई फांसी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ निवाली स्थित जनजातीय कार्य विभाग के एकलव्य आदर्श आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 9वीं कक्षा की एक 15 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया। छात्रा का शव हॉस्टल के स्टोर रूम की खिड़की की जाली से फंदे पर लटका मिला। इस घटना के बाद हॉस्टल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

रात के वक्त स्टोर रूम में मिला शव

घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने जब साथी छात्रा को फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत हॉस्टल अधीक्षिका को सूचित किया। सूचना मिलते ही पानसेमल एसडीएम, निवाली थाना प्रभारी आर.के. लोवंशी और सहायक आयुक्त जेस डामोर मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Also Read – MP में बड़ी वारदात: पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, प्रेमी के साथ भाग गई थी लाड़ली, बोला- बदनामी हुई, इसलिए मार डाला

परिजनों के गंभीर आरोप: “यह सुसाइड नहीं, साजिश है”

छात्रा की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन हॉस्टल पहुँच गए। छात्रा के पिता, जो पेशे से किसान हैं, ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही के सीधे आरोप लगाए हैं।

कमरा नंबर का रहस्य

परिजनों का कहना है कि छात्रा का आवंटित कमरा दूसरा था, फिर वह स्टोर रूम तक कैसे पहुँची और वहां फांसी क्यों लगाई?

सीसीटीवी कैमरा बंद

पिता ने आरोप लगाया कि घटना के समय हॉस्टल के CCTV कैमरे बंद थे। यह सुरक्षा में बड़ी चूक या किसी तथ्य को छिपाने की कोशिश हो सकती है।

स्टोर रूम का ताला

परिजनों का सवाल है कि स्टोर रूम, जिसे हमेशा बंद रहना चाहिए, वह खुला कैसे था?

मानसिक प्रताड़ना (छात्रा ने लगाई फांसी)

पिता ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में आशंका जताई है कि उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुई।

प्रशासनिक कार्रवाई और जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। निवाली थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पीएम रिपोर्ट और हॉस्टल स्टाफ के बयानों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने भी स्टाफ से विस्तृत पूछताछ की है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»