MP में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की हुई टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

By Ashish Meena
जनवरी 15, 2026

MP में बड़ा सड़क हादसा: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडिंग वाहन की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और युवक शामिल हैं, जो विदिशा के सिरोंज के रहने वाले थे।

अंतिम विदाई देने जा रहे थे, खुद मौत का शिकार हुए

जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के सिरोंज का एक परिवार अपने किसी परिजन की अंतिम क्रिया (अंतिम संस्कार) में शामिल होने के लिए लोडिंग वाहन से नर्मदापुरम जा रहा था। रात करीब 9:30 बजे जैसे ही उनका वाहन बैरसिया के ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए और लोग अंदर ही फंस गए।

Also Read – मध्यप्रदेश में दो युवतियों ने आपस में किया विवाह, 5 सालों से एक-दूसरे से करती थी प्यार, बागेश्वर धाम में रचाई शादी

मृतकों और घायलों की सूची

बैरसिया टीआई वीरेंद्र सेन के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं।

मृतक: लक्ष्मीबाई अहिरवार, बबली बाई, हरि बाई, दीपक और मुकेश।

घायल: सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप, ज्योति और अन्य।

ट्रैक्टर पर सवार 3 लोग भी इस हादसे की चपेट में आकर घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार बैरसिया के शासकीय अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

प्रशासनिक अमला पहुंचा अस्पताल, जांच के निर्देश

हादसे की खबर मिलते ही विधायक विष्णु खत्री, एसडीएम आशुतोष शर्मा और एएसपी नीरज चौरसिया तत्काल अस्पताल पहुंचे। प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह लग रही है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हादसों का कारण

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रात के समय बैरसिया मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं होती। लोडिंग वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाना भी ऐसी घटनाओं में जनहानि की संख्या बढ़ा देता है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»