MP में सनसनीखेज वारदात, आधी रात को किन्नरों के घर में घुसे बदमाश, कट्‌टा अड़ाकर कपड़े उतरवाए, प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2026

किन्नरों के घर में घुसे बदमाश : चंबल के मुरैना जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए डकैतों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। जिले के अंबाह कस्बे में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 10 से 12 हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने किन्नर गुरु राबिया के घर धावा बोल दिया। लगभग पौने दो घंटे तक चले इस ‘मौत के तांडव’ में बदमाशों ने न केवल लाखों की डकैती डाली, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतें भी कीं।

छत के रास्ते घुसे ‘मौत के सौदागर’

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुई। हथियारबंद बदमाश घर की छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए। घर में उस वक्त किन्नर गुरु राबिया के साथ तीन अन्य किन्नर मौजूद थे। बदमाशों ने अंदर घुसते ही सभी को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया।

Also Read – MP: पुलिस ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार, ड्रग्स कांड में था फरार, ड्रग्स सिंडिकेट के खुलेंगे राज

लूटपाट के साथ घिनौना व्यवहार

पीड़ित किन्नरों ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि डकैतों ने उनके सिर पर कट्टा अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी। डकैतों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी; उन्होंने दुष्कर्म के इरादे से कपड़े उतरवाए और किन्नरों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ जैसी घिनौनी और अश्लील हरकतें कीं। पीड़ितों का कहना है कि वे डकैत नहीं, बल्कि ‘हैवान’ थे जिन्होंने उनकी आत्मा तक को झकझोर दिया।

15 तोला सोना और 5 किलो चांदी पार

बदमाशों ने घर की अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर जमकर लूटपाट की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, डकैत अपने साथ:
सोना: करीब 15 तोला जेवरात।
चांदी: लगभग 5 किलो चांदी के गहने और बर्तन।
नकदी: 3 लाख रुपये से अधिक कैश।
कुल मिलाकर डकैत करीब 20 से 25 लाख रुपये का माल समेटकर रफूचक्कर हो गए।

पुलिसिया कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अंबाह पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

मुरैना एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस का दावा है कि कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और जल्द ही गिरोह सलाखों के पीछे होगा।

अंबाह की इस घटना ने चंबल क्षेत्र में एक बार फिर पुराने ‘डकैत युग’ की यादें ताजा कर दी हैं। एक तरफ जहां पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचों-बीच पौने दो घंटे तक बदमाशों का तांडव मचना सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»