एक ही परिवार के 4 लोगों की ईंट से सिर कूंचकर हत्या, दिनदहाड़े बहू-बेटी और बुजुर्गों को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में दहशत
By Ashish Meena
जनवरी 19, 2026
4 लोगों की ईंट से सिर कूंचकर हत्या : यूपी के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक हत्या कर दी।
हमलावरों ने इतनी बेरहमी दिखाई कि बुजुर्ग दंपति, उनकी बहू और मासूम पोती के सिर को ईंट और भारी पत्थरों से बुरी तरह कूंच दिया। इस खौफनाक वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है।
दिनदहाड़े घर में घुसकर कत्लेआम
नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार को जब वह दोपहर के समय अपनी दुकान से घर लौटे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। घर के दो मंजिला मकान के अंदर कत्लेआम का मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई।
गंगा सिंह (बुजुर्ग) का शव बेड पर लहूलुहान हालत में मिला। बहू रत्ना और पोती ज्योति की लाशें फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थीं। गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी गंभीर रूप से घायल मिली थीं, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
किस्मत से बच गया मासूम पोता
इस सामूहिक हत्याकांड में परिवार का इकलौता चिराग यानी गंगा सिंह का पोता सुरक्षित बच गया। वारदात के समय वह स्कूल गया हुआ था। दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद जब वह घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजा खुला था। अंदर जाते ही अपनों की लाशें देख मासूम की चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे, तब जाकर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।
खून से सनी ईंटें और हमलावरों की संख्या पर सवाल
एटा के एसपी श्याम नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती फॉरेंसिक जांच में घटनास्थल से खून से सनी कई ईंटें बरामद हुई हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या के लिए इन्हीं ईंटों का इस्तेमाल किया गया था।
विशेषज्ञों के अनुसार, हमलावरों की संख्या 3 से 4 हो सकती है, क्योंकि एक साथ चार लोगों को मौत के घाट उतारना और किसी को भनक तक न लगने देना, किसी गिरोह का ही काम हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि पड़ोसियों को चीखने-चिल्लाने की आवाज तक नहीं आई।
पुलिस की जांच और संभावित रंजिश
पुलिस प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगा सिंह का बेटा बाहर नौकरी करता है, उसे सूचना दे दी गई है। प्राथमिक तौर पर इसे पुरानी रंजिश या लूटपाट के विरोध का मामला माना जा रहा है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं।
एटा की इस घटना ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों का खत्म हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्या यह किसी नजदीकी की रंजिश थी या कोई पेशेवर गिरोह इसके पीछे है? इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।
