मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों ने पत्थर से किया वार, लहूलुहान हुए विधायक, हालत गंभीर

By Ashish Meena
जनवरी 20, 2026

भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला : मध्य प्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर (Kalu Singh Thakur) पर सोमवार को उनके गृह क्षेत्र में जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब विधायक अपने साथियों के साथ खेत का निरीक्षण करने पहुंचे थे। हमले में विधायक के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जमीन की रंजिश बनी जान की दुश्मन

घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोदिया की है। जानकारी के अनुसार, फोरलेन के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे विधायक कालूसिंह ठाकुर का निजी खेत है। सोमवार को विधायक अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और अपने गनमैन कैलाश पवार के साथ वहां चल रहे काम को देखने गए थे।

Also Read – एक ही परिवार के 4 लोगों की ईंट से सिर कूंचकर हत्या, दिनदहाड़े बहू-बेटी और बुजुर्गों को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में दहशत

तभी खेत से सटे पड़ोसी— प्रिन्स उर्फ पिंटू, गेंदा बाई और रंजु वहां पहुंचे। आरोपियों ने जमीन को अपना बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

पत्थर से किया वार, लहूलुहान हुए विधायक

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी प्रिन्स उर्फ पिंटू ने अचानक एक बड़ा पत्थर उठाकर विधायक के सिर पर दे मारा। पत्थर लगते ही विधायक कालूसिंह ठाकुर जमीन पर गिर गए और उनके सिर से खून बहने लगा। अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ हाथापाई और मारपीट की।

गनमैन और साथियों ने तुरंत बीच-बचाव किया और घायल विधायक को धामनोद के शासकीय अस्पताल ले गए, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

नई धाराओं (BNS) में केस दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए धामनोद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई। थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि विधायक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

धारा 296(ए): अश्लील हरकतें और गाली-गलौज।
धारा 109: हत्या का प्रयास (Attempt to Murder)।
धारा 3(5): सामान्य मंशा (Common Intention)।

क्षेत्र में तनाव, समर्थकों की भीड़

विधायक पर हमले की खबर जंगल की आग की तरह पूरे धार जिले में फैल गई। अस्पताल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»