MP: घर में घुसकर युवती की हत्या, बदमाश ने काट दिया गला, खून से लथपथ मिला शव, 2 महीने बाद होने वाली थी शादी
By Ashish Meena
जनवरी 21, 2026
युवती की हत्या: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाया की पहाड़ी इलाके में मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवती की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सबसे दुखद बात यह है कि मृतका की 2 महीने बाद शादी होने वाली थी, लेकिन खुशियों वाले घर में अब मातम पसरा है।
शाम को घर लौटी मां के उड़े होश
मृतका की पहचान निशा कुशवाह (25) के रूप में हुई है। घटना के समय निशा घर में अकेली थी। उसकी मां सुनीता रोज की तरह काम पर गई थीं और भाई भी बाहर था। दोपहर के समय जब निशा की भाभी अपने बेटे को टीका लगवाने आंगनवाड़ी गई थीं, तभी सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर अंदर दाखिल हुआ।
Also Read – भोपाल में भीषण सड़क हादसा: इंदौर लोकायुक्त टीआई के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
शाम को जब मां काम से वापस लौटी, तो कमरे का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। निशा का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। पास में ही एक भारी डंडा और पत्थर पड़ा मिला, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हमलावर ने इन्हीं वस्तुओं से निशा के सिर और गले पर वार किया है।
शादी की तैयारियों के बीच पसरा सन्नाटा
परिजनों ने बताया कि निशा की शादी तय हो चुकी थी और महज दो महीने बाद उसके हाथ पीले होने थे। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला रंजिश या प्रेम प्रसंग से तो नहीं जुड़ा है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
वारदात की सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी बुलाया गया।
गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि निशा दोपहर 1:30 से शाम 4:00 बजे के बीच घर में अकेली थी। उसके गले पर गहरे निशान हैं और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
जांच के अहम बिंदु
सूने घर की जानकारी: क्या हत्यारा जानता था कि दोपहर में निशा घर पर अकेली रहेगी?
मोबाइल लोकेशन: पुलिस निशा और उसके करीबियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स (CDR) खंगाल रही है।
आसपास के CCTV: पहाड़ी इलाका होने के कारण सीसीटीवी कैमरों की कमी है, फिर भी मुख्य रास्तों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
