उज्जैन का तराना बना रणक्षेत्र! उपद्रवियों ने 11 बसों में की तोड़फोड़, विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री घायल, धारा 144 लागू

By Ashish Meena
जनवरी 23, 2026

धारा 144 लागू: उज्जैन जिले का तराना गुरुवार शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर जमकर तांडव मचाया और खड़ी 11 बसों के कांच फोड़ दिए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में धारा 144 (अब धारा 163) लागू कर दी है।

राम मंदिर के सामने टोकने पर शुरू हुई जंग

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है। तराना के बड़े राम मंदिर के पास स्थित सुखला गली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर (बुंदेला) खड़े थे। तभी वहां ईशान मिर्जा अपने साथियों के साथ पहुंचा और वहां खड़े होने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

Also Read – आधार कार्ड पर सरकार दे रही 90000 का लोन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिलता है पैसा, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बहस इतनी बढ़ी कि युवकों ने पीछे से सोहेल ठाकुर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सोहेल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है।

11 बसों में तोड़फोड़ और थाने का घेराव

हमले की खबर फैलते ही तराना सुलग उठा। आक्रोशित भीड़ और कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड का रुख किया और वहां खड़ी 11 बसों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तराना थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव कर दिया।

6 आरोपियों पर FIR, 7 थानों का बल तैनात

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी सप्पान मिर्जा, ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले (Attempt to Murder) का केस दर्ज किया है।

हालात को काबू करने के लिए उज्जैन, माकड़ौन और अन्य नजदीकी 7 थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया है। मौके पर एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर और आलोक शर्मा कैंप कर रहे हैं।

एसपी प्रदीप शर्मा का बयान

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “सोहेल ठाकुर के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल कस्बे में शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»