इंदौर के बाद अब महू में हड़कंप, दूषित पानी से 25 लोग बीमार, मासूम बच्चे अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात, इंदौर में हो चुकी है 25 लोगों की मौत

By Ashish Meena
जनवरी 23, 2026

दूषित पानी से 25 लोग बीमार: इंदौर में दूषित पानी से हो रही 25 मौतों की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि इंदौर जिले के महू से भी गंभीर हालात सामने आ गए हैं। यहां गंदा पानी पीने से पीलिया जैसे संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं और सबसे ज्यादा असर बच्चों पर दिखाई दे रहा है। महू के पत्ती बाजार और मोती महल क्षेत्र में बीते 10 से 15 दिनों के भीतर 25 लोग लोग बीमार हो चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि संक्रमितों में बड़ी संख्या मासूम बच्चों की है।

शिक्षा और सेहत दोनों पर पड़ा असर

गंदे पानी की सप्लाई ने बच्चों के भविष्य पर भी संकट खड़ा कर दिया है। मिठोरा परिवार के छह बच्चे (11 साल की वाणी से लेकर 19 साल के भावेश तक) पिछले कई दिनों से बिस्तर पर हैं। वहीं, 12वीं की छात्रा अलीना संक्रमण के कारण अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा तक नहीं दे सकी। 9 साल की लक्षिता और 12 साल का गीतांश भी इस समय पीलिया से जंग लड़ रहे हैं।

Also Read – लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर, इन महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख रुपए, जानें मोहन सरकार की नई योजना के बारे में सबकुछ

बुजुर्ग को इंदौर रेफर किया गया

मोती महल इलाके में स्थिति और भी भयावह है। यहाँ 4 से 10 साल तक के बच्चों (आदर्श, कृशु और यथार्थ) को हालत बिगड़ने पर रेडक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं, एक बुजुर्ग जगदीश चौहान को लिवर इंफेक्शन के कारण गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

नालियों के बीच से गुजर रही पाइप लाइन

स्थानीय निवासियों का आक्रोश चरम पर है। रहवासियों का आरोप है कि पेयजल की पाइप लाइनें नालियों के गंदे पानी के बीच से गुजर रही हैं। जगह-जगह लीकेज होने के कारण नालियों की गंदगी और गाद नलों के जरिए घरों तक पहुँच रही है। मटमैले और बदबूदार पानी की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने तब तक सुध नहीं ली जब तक लोग बीमार नहीं पड़ने लगे।

Also Read – आधार कार्ड पर सरकार दे रही 90000 का लोन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिलता है पैसा, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एक्शन मोड में प्रशासन और विधायक

मामला गर्म होने के बाद एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी ने प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया और पानी के सैंपल लैब भेजे हैं। बीएमओ डॉ. योगेश सिंगारे के नेतृत्व में टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं।

विधायक का दौरा

क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने गुरुवार रात करीब 8:30 बजे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल इलाज सुनिश्चित करने और वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था (टैंकर आदि) शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बचाव के लिए क्या करें?

डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जब तक पाइप लाइन ठीक नहीं हो जाती, तब तक पानी को उबालकर ही पिएं। क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करें। नलों से आने वाले पहले 10-15 लीटर पानी को फेंक दें।

मटमैला, बदबूदान पानी आ रहा

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि नलों से आ रहा पानी मटमैला है और उसमें तेज बदबू है, जिसे पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाके के कई घरों में एक साथ बच्चे बीमार पड़ गए हैं। किसी घर में स्कूल जाने वाले बच्चे बिस्तर पर हैं, तो कहीं परीक्षाएं छूट रही हैं।

इंदौर कलेक्टर देर रात महू पहुंचे

महू छावनी परिषद क्षेत्र में दूषित पेयजल से फैल रही बीमारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे और रेडक्रास अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। कलेक्टर वर्मा ने पीलिया पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से सीधे बातचीत कर इलाज की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिले, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महू की यह स्थिति प्रशासन के लिए एक बड़ी चेतावनी है। बुनियादी सुविधाओं में लापरवाही मासूमों की जान पर भारी पड़ रही है। अब देखना यह है कि क्या नगर परिषद पाइप लाइन के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाती है या फिर महू भी इंदौर जैसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा है।

इंदौर में हो चुकी है 25 लोगों की मौत

बता दें कि पहले सामने आए भागीरथपुरा के मामले में अधिकारियों की मानें तो 51 ट्यूबवेल में दूषित पानी पाया गया था और टेस्ट रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया होने का पता चला। यह प्रदूषण एक शौचालय के सीवेज के पाइप वाले पीने के पानी में मिलने से हुआ था। इंदौर के भागीरथपुरा में पिछले महीने उल्टी और दस्त फैलने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»