MP: कुएं में मिले मां-बेटे के शव, भाई की तेरहवीं में आई थी, इलाके में सनसनी, दो बेटों की पहले हो चुकी है मौत
By Ashish Meena
जनवरी 24, 2026
कुएं में मिले मां-बेटे के शव: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में शनिवार सुबह एक नगर पालिका के कुएं से एक 35 वर्षीय महिला और उसके महज तीन माह के मासूम बेटे का शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और सनसनी का माहौल है।
भाई के घर आई थी खुशियां बांटने, मिला मातम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान झरौली गांव निवासी जयंती (पति दुर्गा केवट) के रूप में हुई है। जयंती अपने तीन माह के बेटे देवांश के साथ तेंदूखेड़ा में अपने भाई की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी।
परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार रात से अचानक लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो सुबह नगर पालिका कर्मियों ने कुएं में तैरते हुए शवों को देखा।
पुलिस की सक्रियता और शुरुआती जांच
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र बागरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।
बीमारी और अतीत का दर्द
पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुछ गंभीर तथ्य सामने आए हैं जो इस मामले को और भी उलझा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जयंती पिछले 5 वर्षों से बीमार चल रही थी। मृतका की दादी सिया रानी के अनुसार, जयंती के दो बच्चों की मौत पहले भी हो चुकी है, जिससे वह शायद मानसिक रूप से काफी परेशान थी।
मृतका का पति मजदूरी का काम करता है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह कोई दुखद हादसा है या मानसिक तनाव के कारण उठाया गया आत्मघाती कदम।
धार्मिक आयोजन के बीच पसरा सन्नाटा
जिस घर में भाई की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था, वहां बहन और भांजे की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
