मध्यप्रदेश में मिले 26 टन गोमांस कांड का चीन कनेक्शन, मुंबई के जरिए अरब पहुंचाया जाता था मांस, हड्डियां भेजी जाती थीं चाइना, असलम और शोएब ने किए चौंकाने वाले खुलासे

By Ashish Meena
जनवरी 25, 2026

26 टन गोमांस कांड: राजधानी भोपाल में पकड़ा गया 26 टन गोमांस (Beef) का मामला अब केवल स्थानीय अपराध नहीं रह गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में इस अवैध कारोबार के तार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस मामले में अब एक चौंकाने वाला ‘चाइना कनेक्शन’ (China Connection) सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।

अरब देशों में मांस और चीन में हड्डियों की सप्लाई

पुलिस रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी असलम और उसके ड्राइवर शोएब से हुई पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भोपाल के स्लॉटर हाउस से निकलने वाले मांस की पैकिंग वहीं की जाती थी। इसके बाद इस माल को सड़क मार्ग से मुंबई भेजा जाता था, जहाँ से इसे समुद्री रास्ते के जरिए अरब देशों में एक्सपोर्ट किया जाता था।

Also Read – MP के मौसम ने ली करवट, 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम हुआ सक्रिय

हैरानी की बात यह है कि आरोपी केवल मांस का ही नहीं, बल्कि पशुओं की हड्डियों का भी बड़ा व्यापार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पशुओं की हड्डियां विशेष रूप से चीन (China) भेजी जाती थीं। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि हड्डियों का उपयोग चीन में किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था।

25 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर आरोपी

भोपाल पुलिस ने असलम और शोएब को 25 जनवरी तक की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि असलम का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। पुलिस अब उन बिजनेस पार्टनर्स की कुंडली खंगाल रही है, जो इस पूरे सिंडिकेट में असलम की मदद कर रहे थे।

स्लॉटर हाउस में होती थी हाई-टेक पैकिंग

जांच में यह भी पता चला है कि स्लॉटर हाउस में मांस की पैकिंग के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि लंबी यात्रा के दौरान मांस खराब न हो और उसे विदेशी मानकों के अनुसार भेजा जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस अवैध व्यापार में कुछ बड़े निर्यातकों (Exporters) की मिलीभगत तो नहीं है।

भोपाल गोमांस कांड ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब उन वित्तीय लेन-देन (Money Trail) की जांच कर रही हैं, जो विदेशों से असलम के बैंक खातों में आए होंगे। 25 जनवरी तक की रिमांड में कई और बड़े नामों के खुलासे होने की उम्मीद है।

8 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

गोमांस कांड में बड़ी कार्रवाई भी हुई है। नगर निगम के 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और 3 कर्मियों को नोटिस थमाए गए हैं। वहीं जांच कमेटी ने स्लॉटर हाउस की फाइलें जब्त की हैं। इन फाइलों पिछले 10 साल का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। नगर निगम के प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ सूद से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) के सामने 17 दिसंबर की रात 26 टन गोमांस पकड़ा गया था। अब उसकी परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताते हैं गोमांस अरब देशों में सप्लाई किया जाता था, जबकि हड्डियां चीन भेजी जाती थीं।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»