इंदौर में कार के अंदर मिला पुजारी का शव, सिर में लगी थी गोली, पिस्टल हुई बरामद

By Ashish Meena
जनवरी 27, 2026

पुजारी का शव: इंदौर के पॉश इलाके महालक्ष्मी नगर में मंगलवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सुनसान सड़क पर खड़ी कार के अंदर मंदिर के पुजारी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। कार अंदर से पूरी तरह लॉक थी और पुजारी के सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने कार का कांच तोड़कर शव और मौके से एक पिस्टल बरामद की है।

क्या है पूरा मामला?

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सतीश शर्मा (36), निवासी लसूड़िया मोरी के रूप में हुई है। सतीश मूल रूप से अशोक नगर जिले के रहने वाले थे और इंदौर में एक मंदिर में पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में एक संदिग्ध कार खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो कार के भीतर पुजारी का शव पड़ा मिला।

Also Read – MP के इस गांव में लव मैरिज करने वालों के परिवार का होगा बहिष्कार, न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, पंचायत ने किया ऐलान

“पूजा का सामान लेने जा रहा हूँ” – कहकर निकले थे घर से

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सतीश शर्मा सोमवार देर शाम अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकले थे कि उन्हें पाटनीपुरा से मंदिर के लिए पूजा की कुछ सामग्री लानी है। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिवार की चिंता बढ़ गई।

रात करीब 11 बजे उनके कुछ रिश्तेदारों को सतीश का फोन आया था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका गहरा गई। परिजनों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचित किया। आखिरकार, सुबह उनकी लोकेशन महालक्ष्मी नगर में मिली।

हत्या या आत्महत्या?

इस मामले ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिस्टल किसकी है? क्या पुजारी के पास अपनी पिस्टल थी या हमलावर ने उसे वहीं छोड़ दिया? कार अंदर से लॉक क्यों थी? यदि यह आत्महत्या है, तो पिस्टल कार के अंदर कैसे मिली और यदि हत्या है, तो क्या हत्यारे ने कार लॉक की? मोबाइल कॉल का रहस्य: रात 11 बजे जो आखिरी कॉल रिश्तेदारों को आया, उसमें सतीश ने क्या कहा था?

लसूड़िया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय (MY) अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं और कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) की भी जांच की जा रही है।

परिवार में मातम का माहौल

सतीश शर्मा अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद से ही लसूड़िया मोरी इलाके और उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस खबर से स्तब्ध हैं।

इंदौर पुलिस के लिए यह केस एक बड़ी गुत्थी बन गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह पॉइंट ब्लैंक रेंज से खुद को मारी गई गोली है या किसी गहरी साजिश का हिस्सा।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»