MP में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दबंगई! युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक के बाद एक 6 थप्पड़ मारे, शराब के नशे में बदसलूकी का आरोप

By Ashish Meena
जनवरी 28, 2026

मध्य प्रदेश के सतना जिले से सत्ता के नशे में चूर एक भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। नागौद थाना क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट और गंभीर बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। मंगलवार देर रात हुई इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है।

साजिश के तहत गोदाम बुलाया, फिर की हैवानियत

पीड़िता, जो नागौद में एक ब्यूटी पार्लर संचालित करती है, ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पीड़िता के अनुसार रात के वक्त भाजपा नेता के नौकर आरके नामदेव ने फोन कर उसे पार्लर के किसी ‘कस्टमर’ से मिलवाने के बहाने दुकान के गोदाम पर बुलाया। जब युवती वहां पहुंची, तो नौकर ने उसे गोदाम के अंदर जाने को कहा। अंदर जाने पर उसने देखा कि मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन शराब के नशे में था।

Also Read – उज्जैन में ओले से फसल हुई बर्बाद, किसान ने की आत्महत्या, खेत में लगाई फांसी, अप्रैल में थी बहन की शादी

विरोध करने पर पटका, मां को भी नहीं बख्शा

युवती ने बताया कि जैसे ही उसने वहां से वापस जाने की कोशिश की, पुलकित टंडन ने उसका हाथ पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और गंदी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर युवती का भाई और मां भी वहां पहुंचे। जब भाई ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपी नेता ने उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और युवती की मां के साथ भी जमकर मारपीट की।

CCTV फुटेज ने खोली पोल

बुधवार सुबह इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भाजपा नेता साफ तौर पर मां-बेटी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया है।

नागौद टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है- धाराएं: 296 (ए), 115 (2), 351 (3), 3 (5) एवं 324 (4)।

सत्ता का दबाव और दहशत का माहौल

पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से ही उन पर केस वापस लेने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक सत्ताधारी दल के इस नेता को पकड़ नहीं पाई है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»