रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माफी मांगने के बाद भी कम नहीं हुई मुश्किलें

By Ashish Meena
जनवरी 29, 2026

‘धुरंधर’ फेम रणवीर सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की नकल करना रणवीर सिंह को भारी पड़ गया है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान वायरल हुए वीडियो को देखते हुए एक्टर पर एक्शन लिया गया है और उनके खिलाफ बेंगलुरु FIR दर्ज हो गई है.

हालांकि दैव की नकल करने वाले वीडियो पर रणवीर सिंह ने माफी मांग ली थी, लेकिन एक बार फिर ये मामला विवादों में आ गया है और एक्टर को इस बार कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Also Read – ब्रेकिंग: UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, केंद्र सरकार को दिया ये आदेश, देशभर में हो रहा था विरोध

वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल पिछले साल 2025 में गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान रणवीर सिंह ने ऑडियंस को अपने डांस से काफी एंटरटेन किया था. वहीं स्टेज पर पहुंचकर एक्टर ने एक ऐसी हरकत कर दी थी जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी. रणवीर सिंह ने स्टेज पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की नकल कर दी, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और रणवीर सिंह का ये मजाक लोगों को पसंद नहीं आया.

दर्ज हुई एफआईआर
वहीं ऑडियंस में बैठे ऋषभ शेट्ट ने रणवीर सिंह की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहा था. वहीं जब ये मामला गरमाया तो रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी मांगी थी.

वहीं अब एक बार फिर ये मामला उठ गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. FIR में रणवीर सिंह पर हिंदू धार्मिक भावनाओं और कोस्टर कर्नाटक की चावुंडी दैव परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

शिकायत में क्या कहा गया?
ये मामला BNS की धारा 196, 299 और 302 के तहत दर्ज किया गया है, जिसकी शिकायत बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल ने की. एफआईआर के अनुसार 28 नवंबर 2025 को IFFI गोवा के समापन समारोह में रणवीर सिंह के कथित बयान और हाव-भाव से दैव परंपरा का अपमान हुआ. साथ ही कहा गया है कि रणवीर सिंह ने पवित्र चावुंडी दैव को फीमेल घोस्ट कहा था, जिससे कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»