ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे, यात्रियों में मची चीख पुकार
By Ashish Meena
September 7, 2024
MP Breaking News : मध्य प्रदेश में जबलपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सोमनाथ एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर आ रही थी इसी दौरान ये मुख्य रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन बेपटरी हो गई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि रेलवे स्टेशन करीब था इसलिए ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. अगर रफ्तार तेज होती तो हादसा काफी नुकसानदायक हो सकता था.
इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस सुबह तकरीबन 5:50 पर डीरेल हो गई. मुख्य रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक आकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. हादसे की सूचना लगते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और राहत का काम शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर लगने ही वाली थी कि उसके दो डब्बे में पटरी हो गए अधिकारियों का कहना है की ट्रेन की स्पीड 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे के पीछे क्या वजह है इसकी जांच जरूर की जाएगी. फिलहाल इस हादसे की वजह से ट्रेनों के अवागमन पर असर हुआ है.
एक यात्री संदीप कुमार ने बताया कि वह कोच पर आराम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ इस तरह की झटके लगे जैसे बहुत तेजी से ब्रेक लगा हो. जब तक कुछ समझ में आता, तब तक ट्रेन खड़ी हो चुकी थी. हालांकि कुछ देर के लिए ऐसा भी लगा कि जैसे कोई हादसा हो गया है. इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. कुछ देर बाद जब कोच से उतरकर बाहर देखा तो एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे.
