अपने इस्तीफे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी का भी किया जिक्र

By Ashish Meena
September 9, 2024

Kirodi Lal Meena: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रविवार को शहर के मानटाउन क्षेत्र में चल रही रामकथा में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. किरोड़ी ने रामकथा के मंच से कहा कि मंत्री बनने के बाद वे शिखंडी बन गए, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई राजनीतिक भाषण नहीं दे रहे, बल्कि जो मन में पीड़ा है, उसे व्यक्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि वे पूर्वी राजस्थान की सातों सीटें जिताएंगे, लेकिन जहां से वे एमएल हैं, वह सीट भी हार गए। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया भी, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सच्चे मन से जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए इस्तीफा दिया।

बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के गठन के समय से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को जब पद मिला तो कई दिनों तक उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की थी। तब भी मंत्री पद को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena