विधायक के निवास परिसर में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, मच गया हड़कंप

By Ashish Meena
सितम्बर 17, 2024

Rashtriya Ekta News : विधायक के निवास परिसर में एक युवक का शव मिला है. युवक की उम्र 25 से 30 साल है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधायक निवास में सीढ़ियों के पास मिले शव पर चोट कई निशान भी हैं. यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र की बहुमंजिला इमारत की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हुसैनगंज इलाके की इस बहुमंजिला इमारत में घायल अवस्था में एक युवक मिला है.

हमारी टीम ने यहां पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि बॉडी पर चोट के कई निशान हैं. उसके पास से मोबाइल फोन या कोई कागजात भी बरामद नहीं हुए हैं. हालांकि किस विधायक के निवास परिसर में शव मिला, इसको लेकर कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आई है.

इससे पहले भदोही में सपा विधायक के घर 18 साल की लड़की की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी. बताया गया है कि जिस लड़की का शव मिला है, वो विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करती थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था.

सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतक लड़की का नाम नाजिया है. वो पिछले कई सालों से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था. वो मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर के ऊपरी तल पर एक कमरे में रहती थी. उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला है. सोमवार की सुबह जब वो काफी देर तक नहीं जागी, तो विधायक के परिवार देखा कि उसका शव पंखे से लटक रहा था.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»