शिवराज सिंह चौहान की बहू बनेगी बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल, बड़ी कंपनी के मालिक हैं कार्तिकेय के ससुर, देखें फोटो

By Ashish Meena
सितम्बर 17, 2024

Rashtriya Ekta News : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है क्योंकि उनके बड़े बेटे की शादी तय हो गई है. शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस खुशखबरी को लोगों के साथ साझा किया है. एमपी के पूर्व सीएम और मौजूदा कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

Amanat Bansal:कौन हैं अमानत बंसल, कृषि मंत्री शिवराज की बहू, देखें फोटो

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है, मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है.

Shivraj Singh Chouhan Son Kartikey Chouhan will get engaged to businessman  daughter Amanat Bansal on 17 October | शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय  बनने वाले हैं दूल्हा, केंद्रीय मंत्री ...

कृषि मंत्री ने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत की सगाई की रस्म होगी, बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें. अब अगर शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू की बात करें तो वो देश के जानेमाने उद्योगपति की बेटी हैं और विदेश से पढ़ी हुई हैं. अमानत बंसल देश के नामी शूज ब्रांड लिबर्टी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है.

Amanat Bansal

Amanat Bansal

amanat bansal

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»