गणपति बप्पा को विदाई देने पूरी रात जागा इंदौर, चर्चित झांकियों को देखने पहुचे लाखों लोग, विजयवर्गीय ने गाए भजन, देखें भक्ति की तस्वीरें

By Ashish Meena
सितम्बर 18, 2024

Rashtriya Ekta News : इंदौर में संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की झांकियों का महोत्सव मंगलवार रात 8 बजे पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ। भगवान गणेश की आरती के बाद झांकियों का कारवां चिकमंगलूर चौराहे से शुरू किया गया। सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर की झांकी निकली। सबसे आगे चल रही खजराना गणेश की झांकी सुबह 5 बजे अपने गंतव्य यानी भंडारी मिल चौराहे पर पहुंची। वहीं, इसी समय चिकमंगलूर चौराहे से राजकुमार मिल की झांकी रवाना हुई। झांकियों के साथ चल रहे अखाड़ों के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस बीच रात 2.15 बजे राजवाड़ा के आसपास हल्की बारिश शुरू हो गई, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।

MP News Lord Ganesha Jhanki Photos Indore Khajrana Ganesh Procession Was First to Begin

कैलाश विजयवर्गीय ने गाए भजन
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी झांकी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भजन भी गाया। झांकियां और करतब देखने के लिए आज पूरा इंदौर रतजगा किया। जुलूस एमजी रोड, कृष्ण पुरा, राजबाड़ा होते हुए पश्चिम क्षेत्र के बाजार में पहुंचेगा। यहां से झांकियां पुनः अपने स्थानों पर लौट जाएंगी।

अनंत चतुर्दशी के चल समारोह को 101 साल पूरे
अनंत चतुर्दशी के इस चल समारोह के 100 साल पूरे हो चुके हैं। ये 101वां साल है। झांकियों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। जुलूस की शुरुआत भंडारी ब्रिज (चिकमंगलूर चौराहा) के पास से हुई। सबसे आगे खजराना गणेश की झांकी है। झांकियों का रूट 6 किलोमीटर का है।

MP News Lord Ganesha Jhanki Photos Indore Khajrana Ganesh Procession Was First to Begin

यह रहा खास
कुल 25 झांकियां हैं। सबसे आगे खजराना गणेश की झांकी है। 150 कैमरों से हर सड़क पर नजर रखी जा रही है। 7 बजे भंडारी ब्रिज चौराहा से जुलूस शुरू हुआ जो 6 किलोमीटर का सफर तय करेगा। 100 अखाड़े शामिल हुए हैं। 3 हजार पुलिस के जवान अधिकारी, BSF की 2 टुकड़ियां और 1 हजार से ज्यादा सुरक्षा कार्यकर्ता तैनात हैं। 18 वॉच टॉवर पूरे झांकी मार्ग पर लगे हैं। 11 प्रमुख झांकियों के साथ पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी चल रही है। 5 ड्रोन पुलिस के पूरे झांकी मार्ग पर अलग-अलग रूट पर हैं, 4 स्थानों पर दमकल और एम्बुलेंस व्यवस्था है।

MP News Lord Ganesha Jhanki Photos Indore Khajrana Ganesh Procession Was First to Begin

इस बार देरी से निकली झांकियां
इस बार झांकियां देरी से सड़कों पर नजर आई। मिलों से तो झांकियां उजाले में निकल कर डीआरपी मैदान तक आ गई थी, लेकिन चल समारोह रात आठ बजे बाद शुरू हुआ। रात साढ़े दस बजे तक खजराना गणेश की पहली झांकी यशवंत रोड़ चौराहा पर आई। उसके पीछे भजन मंडलियां और अखाड़े शामिल हुए।

MP News Lord Ganesha Jhanki Photos Indore Khajrana Ganesh Procession Was First to Begin

चल समारोह की झलकियां
जवाहर मार्ग पर इस बार किन्नर समाज ने भी मंच लगाया। किन्नर समाज के गुरु ने अखाड़ों के कलाकारों को ईनाम भी दिए। बड़ी संख्या में इस बार झांकी देखने वालों में युवक युवतियां भी शामिल नजर आए। इसके अलावा परिवार के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कलेक्टर आशीष सिंह भी निर्णायक मंच पर बैठ कर झांकियों की निहारते रहे। खजराना गणेश की अष्ट विनायक झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक रथ पर सवार होकर भजन मंडली के साथ भजन गाते हुए चल रहे थे।

MP News Lord Ganesha Jhanki Photos Indore Khajrana Ganesh Procession Was First to Begin

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।