मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को किया टैक्स फ्री, अभी खरीदने पर मिलेगी 2 लाख रुपये की छूट, यहां चेक करें डिटेल्स

By Ashish Meena
सितम्बर 18, 2024

Rashtriya Ekta News : मारुति सुजुकी ने अपने नए मॉडल जिम्नी को टैक्स फ्री कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब गाड़ी की खरीद पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. ग्राहक Jimny SUV पर यह छूट कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर पा सकते हैं. कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों को जिम्नी कार पर यह छूट दी जा रही है. आम ग्राहकों को यह कार NEXA डीलरशिप पर मिलेगी.

कैंटीन पर जवानों से 14 फीसदी टैक्स ही लिया जाता है जबकि आम ग्राहकों को यह टैक्स 28 फीसदी देना पड़ता है. इस तरह कारों की कीमत काफी कम हो जाती है. CSD पर जिम्नी के दो वैरिएंट ऑलग्रिप प्रो और जेटा ऑलग्रिप प्रो में उपलब्ध हैं. सीएसडी पर इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 68 हजार 51 रुपये है जबकि इस वैरिएंट की सिविल एक्स शोरूम कीमत 13 लाख 69 हजार रुपये है. इस तरह कार पर टैक्स के 2 लाख रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है.

मारुति जिम्नी का डिजाइन स्टाइलिश और मजबूत है जो इसे एक आकर्षक लुक देता है. इसके इंटीरियर्स को प्रीमियम मैटेरियल से सजाया गया है जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं. इसके अलावा इसमें ABS, एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं.

जिम्नी में 4WD सिस्टम भी है जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए शानदार बनाता है. जिम्नी में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 hp की पावर और 134 nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5 स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह साइज में कॉम्पैक्ट है, लेकिन कार की बॉडी सॉलिड है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।