PM किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन किसानो के खाते में नहीं आएगी अगली किस्त, जल्द करवा लें ये काम

By Ashish Meena
September 20, 2024

PM Kisan Yojana : देश के किसानो की आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार ने 2019 में PM किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी इसमें साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये का लाभ पात्र किसानों को मिलता है और अब तक कुल 17 बार ये किस्त जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये किस्त कब जारी हो सकती है।

सरकार की इस योजना से लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है। इस योजना में हर किस्त 4 महीने के अंतराल में मिलती है। इसकी आखिरी किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी। अब अगली 4 महीने के अंतराल में मिलनी है, सरकार की तरफ से अभी तक इसकी तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। अगर आपने अभी तक KYC अपडेट नहीं करवाया है तो आप इस लाभ से वंचित हो सकते हैं तो अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए KYC अपडेट करवाना बहुत जरुरी है।

आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इस काम को करवा सकते हैं। यहां पर आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाती है। इसका एक और तरीका भी है। आप गवरमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन ‘ई-केवाईसी’ कर सकते हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।