शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को दी बड़ी सौगात, 162.41 करोड़ रुपये किए स्वीकृत, गांवों को मिलेगा फायदा

By Ashish Meena
September 25, 2024

Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को सौगात दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश की 86 और छत्तीसगढ़ की 18 सड़कों को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गांव-गांव लगातार बाहरमासी सड़कों से जुड़ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रुपये की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मंजूरी मिली है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसमें अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना में सड़कों को जाल बिछाया जाएगा। अब तक मध्यप्रदेश में 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है।

वहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों को स्वीकृति दी है। छत्तीसगढ़ के दो जिले कावर्धा की 12 और नारायणपुर की छह सड़कों को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1590.843 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है। यह बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।