इंदौर की 56 दुकान पर युवती ने अर्धनग्न कपड़े पहनकर बनाई रील, सोशल मीडिया पर मची सनसनी, विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी

By Ashish Meena
सितम्बर 25, 2024

Indore Viral Video : आज की युवा पीढ़ी जल्द से जल्द लोकप्रियता चाहती है। युवाओं के नजदीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्दी लोकप्रिय दिलाने का बेहतरीन और सस्ता माध्यम हैं। चंद सेकंड का वीडियो बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने से रातों रात प्रसिद्धि मिल जाती है। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है।

इंदौर की स्कीम नंबर 54 में रहने वाले एक युवती को अर्धनग्न कपड़े पहन कर मशहूर होने की चाहत भारी पड़ गई। हिन्दू संगठन ने उसकेे खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लेने की मांग की। इसके बाद युवती ने बुधवार को फिर एक वीडियो जारी किया और खुद के किए पर पछतावा जतातेे हुए सभी से माफी मांगी और यह स्वीकारा कि उसने गलत किया है और दोबारा इस तरह का काम नहीं करेगी, हालांकि उसने वीडियो में सुसाइड की धमकी भी दे डाली।

Indore News: Girl made a reel wearing obscene clothes at 56 shop, Vijay Nagar Chowpatty, apologized after prot

इंदौर के 56 दुकान और विजय नगर चौपाटी पर एक युवती ने ब्रा और नेकर पहनकर चहल कदमी करते हुए वीडियो बनाया और पब्लिक रिएक्शन के टाइटल के साथ उसे अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह अशालीन कपड़े पहनकर चलने पर हिन्दू संगठन ने आपत्ति ली और युवती के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही।

इसके बाद युवती ने मंगलवार शाम को एक वीडियो फिर जारी किया और कहा कि वह न्यूज में इसलिए है, क्योकि लोगो का व्यूज की जरुरत है। मुझे इस पर कोई प्राॅब्लम नहीं हैै। जिसे भी उसके वीडियो पर आपत्ति है, वे उससे उसके घर आकर मिल ले। इसके बाद उसने अपना पता भी बताया। बुधवार को युवती ने फिर वीडियो जारी कर माफी मांगी और दोबार इस तरह का काम नहीं करने की बात कही।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।