यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 28 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

By Ashish Meena
September 26, 2024

Rashtriya Ekta News : दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब इथियोपिया में हुआ है।

इथियोपिया में बुधवार की दोपहर को वोलैटा सोडो से डावरो ज़ोन जा रही यात्रियों से भरी एक बस काफी तेज़ रफ्तार में थी। अचानक से ही बस पलट गई और भीषण एक्सीडेंट हो गया।

इथियोपिया में हुए इस बस एक्सीडेंट में 28 लोगों की मौत हो गई है। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही पुलिस ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

इस हादसे में 19 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताया जा रही है। इथियोपिया में हुए इस बस एक्सीडेंट की जांच शुरू हो गई है। पुलिस इस पूरे मामले की सही वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में बस की तेज़ रफ्तार को एक्सीडेंट की वजह बताया जा रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।