पैसे लेकर सदस्य बनाने का ऑफर… भाजपा विधायक के आरोप से आया भूचाल

By Ashish Meena
October 17, 2024

MP Hindi News : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी सदस्य बनाने के लिए एक कंपनी ने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई से फोन कर रकम मांगी तो कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया तथा पूर्व विधायक विनय सक्सेना के पास भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज फोन पर पहुंच गया।

सीएसपी ओमती पंकज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाटन विधानसभा से विधायक तथा पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के मोबाइल पर एक कंपनी का फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने भाजपा के फर्जी सदस्य बनाने के लिए एक निर्धारित रकम मांगी थी। इस संबंध में उनके द्वारा ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है।

पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक तथा पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के मोबाइल पर भी एक मैसेज आया था। मैसेज में उन्हें भाजपा का सदस्य बनने के लिए बधाई दी गई थी। इसी प्रकार का मैसेज मध्य-उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय सक्सेना के पास भी आया था। दोनों कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इससे भाजपा की सदस्यता अभियान का फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है।

पैसे देकर सदस्य बनाने का आरोप
पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए। आज मेरे फोन पर कॉल आया। ये एक एजेंसी का फोन था, जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी, जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे।

उन्होंने लिखा कि मैंने पहले भी कुछ लोगों को विज्ञापन छपवाकर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है। इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।