मध्यप्रदेश भाजपा में जल्द होंगे बड़े बदलाव! इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

By Ashish Meena
अक्टूबर 22, 2024

MP Hindi News : मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने संगठन चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. कुछ नेताओं को चुनावी प्रक्रिया नियुक्त भी किया गया है. क्योंकि बीजेपी प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन में बदलाव करने वाली है. माना जा रहा है कि बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल सकता है. क्योंकि बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठन चुनाव के लिए बीजेपी आलाकमान ने पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर को प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाया है, पूर्व विधायक जीतू जिराती को सह चुनाव अधिकारी बनाया है. इसके अलावा विधायक अर्चना चिटनीस, रजनीश अग्रवाल, प्रभुलाल जाटवा को भी जिम्मेदारी मिली है. ये सभी नेता प्रदेश में संगठन चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराएंगे. बताया जा रहा है कि सक्रिय सदस्यता अभियान के बाद भाजपा संगठन में चुनाव होगा.

माना जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपना दूसरा कार्यकाल कर रहे हैं. वहीं सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई, बैठक में एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संघठन मंत्री, चुनाव अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई जिसमें आगामी उपचुनाव, संघठन में बदलाव, बूथ समिति गठन, सक्रीय सद्स्य अभियान व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है.

बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के बाद तैयारी
माना जा रहा है कि भाजपा बुधनी और विजयपुर दोनों सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी तैयारियों में जुटी हुई है, इन चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभी फिलहाल कोई चुनावी स्थिति नजर नहीं आती. ऐसे में माना जा रहा है कि यही चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. बूथ लेवल से मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों तक के चुनाव की प्रक्रिया बन रही है. बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर को पूरा होने वाला है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।