देवास: खातेगांव के पुष्पदीप स्कूल के सामने दर्दनाक हादसा, 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत

By Ashish Meena
November 25, 2024

Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव के अजनास मार्ग पर रविवार शाम को बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मल माल्या (23) निवासी अजनास के रूप में हुई जो बाइक से खातेगांव से वापस अपने घर अजनास लौट रहा था।

उसी दौरान पुष्पदीप स्कूल के सामने अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चला कर युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे निर्मल को गंभीर रूप से सर में चोट लगी, निर्मल बाइक सहित सड़क पर जा गिरा गंभीर चोट लगने पर निर्मल के सर से खून वह निकला सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने जब युवक को सड़क पर पड़ा देखा तो उन्होंने तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक निर्मल की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी हे। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर जैसे ही अजनास गांव पहुंची पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई, परिजनों का घटना के बाद से ही रो-रो कर बुरा हाल है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।