MP News: MP के भाजपा नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, भतीजी के साथ 4 साल तक करता रहा गलत काम, FIR दर्ज

By Ashish Meena
दिसम्बर 9, 2024

MP News: मध्य प्रदेश के शमशाबाद विधानसभा के नटेरन थाने से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां रिश्ते में लगने वाले चाचा पर भतीजी ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

मामले में 5 दिसंबर को थाने में युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में नटेरन टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि, खड़ेर गांव की रहने वाली एक युवती ने बीजेपी नेता खड़ेर निवासी योगेंद्र सिंह सोलंकी पर गलत काम करने के आरोप लगाए है। इसकी एफआईआर 5 दिसंबर को दर्ज की गई है। उन्होंने कब कि, मामले को विवेचना में लिया गया है।

Also Read – मोदी जी, बॉर्डर का गेट खोल दीजिए, 15 मिनट में बांग्लादेश मिटा देंग… भाजपा विधायक ने भरी हुंकार, PM से कर दी बड़ी मांग

आरोप लगाने वाली युवती का कहना है कि 3 से 4 साल पहले भाजपा नेता खड़ेर निवासी योगेंद्र सिंह सोलंकी मेरे घर आए थे। उस समय मेरे माता पिता बाहर गए हुए थे उसी का फायदा उठाकर उन्होंने मुझे डरा धमका कर मेरे साथ गलत काम किया।

किसी को ना बताने की धमकी दी। मैं डर गई और मैंने यह बात किसी को नहीं बताई। उन्होंने कई बार मेरे साथ गलत काम किया। कुछ महीनों पहले भी गलत काम किया। जब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»