‘पुष्पा 2’ ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर दिखाया भौकाल, जानिए अब तक कितने कमाए

By Ashish Meena
दिसम्बर 16, 2024

अल्लू अर्जुन का ‘वाइल्ड फायर’ अंदाज देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए हैं. 11 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने ऐसा भौकाल काट दिया है, जो 50 दिनों तक चलने के बाद भी कई फिल्में नहीं कर पातीं.

दुनियाभर से तो फिल्म पहले ही 1000 करोड़ कमा चुकी थी. अब भारत में भी 900 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. दूसरे संडे को फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है. सिर्फ भारत से ही 11वें दिन 75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

11वें दिन ‘पुष्पा 2’ की कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 11वें दिन टोटल 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें हिंदी से 55 करोड़ रुपये, तेलुगु से 16 करोड़ और तमिल से 3 करोड़ छापे हैं.

Also Read – ब्रेकिंग: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 2023 में मिला था पद्म विभूषण

वहीं बात कन्नड़ की करे तो वहां से 0.6 करोड़ और मलयालम से 0.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को फिल्म ने भारत से टोटल 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

भारत से छापे 900 करोड़, हिंदी में टूटे रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ का टोटल भारतीय नेट कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपये है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी से किया है. 553.1 करोड़ रुपये की कमाई बस हिंदी से हुई है. वहीं तेलुगु से 279.35 करोड़ रुपये छापे हैं.

इसके अलावा तमिल से 48.1 करोड़, कन्नड़ से 6.55 करोड़ और मलयालम से 13.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. हालांकि, दुनियाभर से फिल्म ने 1292 करोड़ रुपये छाप लिए है. अब पुष्पा भाऊ की नजर 2000 करोड़ रुपये पर होगी.

पुष्पा भाऊ ने इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
11वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी से 55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ ही हिंदी में दूसरे संडे को भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा भाऊ ने ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 11वें दिन 42.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जवान है. फिल्म ने 34.26 करोड़ कमाए थे. वहीं यश की केजीएफ 2, प्रभास की कल्कि 2898 एडी और दीपिका पादुकोण की पद्मावत को भी पीछे छोड़ दिया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।