जींस-टॉप पहनकर आओ और मेरे साथ…मध्यप्रदेश में कॉलेज प्राचार्य ने छात्राओं से कही शर्मनाक बातें
By Ashish Meena
December 22, 2024
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा के खिलाफ छात्राओं ने आरोप लगाए हैं. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल आरसी वर्मा ने अभद्र टिप्पणी की है.
छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं मामले को लेकर एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल का पुलता फूंका और हाईवे पर चक्काजाम लगाया.
‘जींस-टॉप पहनकर आओ’
छात्राओं ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनसे जींस-टॉप पहनकर आने को कहा और साथ में रील्स बनाने के लिए भी कहते है. छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल गीता पढ़ने से भी रोकते हैं.
Also Read – ब्रेकिंग: यात्री बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 38 लोग जिंदा जले, धू-धू कर जली बस, राष्ट्रपति ने जताया दुख
छात्राओं ने प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा के खिलाफ वर्मा में शिकायत दर्ज कराई है. एबीवीपी छात्र संयोजक विजय ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य अपनी मर्यादा भूल गए हैं. छात्राओं से नृत्य करवाना चाहते हैं. वे हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता को पढ़ने के लिए मना करते हैं.
एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
शनिवार को एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य का पुतला फूंका. उन्होंने हाईवे पर करीब तीन घंटे तक चक्काजान लगाया, इससे सड़क के एक तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. वहां पुलिस बल तैनात किया, समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी छात्र माने.
ड्रेस कोड लागू करने की मांग
कॉलेज की छात्रा ने कहा कि जींस टॉप पहनना गलत नहीं है लेकिन प्राचार्य ने जिस अंदाज में बोला है. वह गलत है, प्रिंसिपल अक्सर कहते हैं कि गीता नहीं पढ़ना चाहिए.
गीता का ज्ञान नहीं बांटना चाहिए यह हमारे धर्म के खिलाफ है. उन्हें हमारे सनातन के बारे में गलत बोलने का कोई अधिकार नहीं है. हम चाहते हैं कि कॉलेज ड्रेस लागू हो.
‘छात्राएं हुई आहत’
मंदसौर एडीएम एकता जायसवाल ने कहा कि एक दिन पहले कॉलेज में मीटिंग हुई थी, जिसमें प्राचार्य ने कोई ऐसी टिपण्णी की है जिससे बच्चे आहत हुए हैं.
चक्काजाम के चलते रूट डायवर्ट करवा दिया था, समझाइश के बाद छात्रों को हटाया गया. छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य कि खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
