बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई किशोरी, युवक ने किया था दुष्कर्म, मामले का खुलासा होते ही हैरान रह गया परिवार

By Ashish Meena
जनवरी 4, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद किशोरी प्रग्नेंट हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक और लड़की की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद उसने दुकान पर बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, किशोरी के परिजन जब डॅाक्टर के पास पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे तो उस समय जानकारी हुई.

Also Read – मध्यप्रदेश में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, नींद में उठाकर ले गया था आरोपी, जंगल में ले जाकर की दरिंदगी

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात की खबर सामने आई है. जहां आरोपी युवक इंस्टाग्राम पर किशोरी अपने प्यार के जाल में फंसाया फिर शहर में स्थित कियोस्क की दुकान में बुलाया जिसके बाद किशोरी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया.

किशोरी को दुकान संचालक ने अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद रूका नहीं जब किशोरी ने इसका विरोध कर इस पूरे घटना की जानकारी अपने परिजनों को देने की बात कही तो आरोपी युवक ने उसे धमकाया जिसके बाद डरी सहमी किशोरी घर तो पहुंच गई लेकिन जानकारी किसी को भी नहीं दी.

लेकिन कुछ महीने बाद जब उसने पेट दर्द होने की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे नागपुर दिखाने पहुंचे लेकिन वहां जांच में आया कि किशोरी तो 2 महीने की गर्भवती है. जिसके बाद मामले की शिकायत परिजनों ने नागपुर पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज करके बिछिया पुलिस की मदद ली, इसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा और पुलिस जांच करने में भी जुट गई है. बता दें कि आरोपी रीवा के ही खजुआ कला का निवासी है, जो रीवा शहर में ही साइबर कैफे की दुकान चलाता है.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»