ब्रेकिंग: भाजपा में शामिल होगा MP कांग्रेस का ये दिग्गज नेता! CM मोहन यादव से की मुलाकात, सियासी गलियारों में मची हलचल

By Ashish Meena
जनवरी 6, 2025

MP Breaking News : मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात अब चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक गलियारों में पीसी शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है।

दरअसल, रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री की मुलाकात चर्चा का विषय बन गया।

बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा! इंदौर में CM डॉ मोहन से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

Also Read – मध्यप्रदेश में फिर चलेगी सरकारी बसें…CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

पीसी शर्मा का सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात और उनका स्वागत करने से हलचल मच गई है। राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। दोनों की मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि पीसी शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पीसी शर्मा क्या सच में भाजपा का दामन थामेंगे ? यह फिलहाल कंफर्म नहीं है। लेकिन इस मुलाकात के बाद से अटकलों का बाजार गरम है।

कौन है पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत भोपाल नगर निगम में पार्षद के रूप में की थी। पार्षद होने के अलावा वे निगम की कई समितियों के सदस्य और अध्यक्ष भी रहे हैं। PC मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक, मध्य प्रदेश पार्षद, पर्यावरण मंच के समन्वयक, मध्य प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी भूमिहीन मजदूर महासंघ के संरक्षक और भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश भाजपा के 45 जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल, इन जिलों को होल्ड कर सकती है बीजेपी

दिग्विजय सिंह के हैं करीबी
उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष और प्रदेश सेवादल के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। पीसी शर्मा साल 2018 में 15वीं विधानसभा के लिए भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक चुने गए थे। कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था। पीसी शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफी करीबी हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।