भोपाल स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 हजार में मिलती थी अनलिमिटेड विजिट, जांच के घेरे में पुलिसकर्मी

By Ashish Meena
January 6, 2025

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले। बताया जा रहा है कि पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी।

मेंबरशिप के बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की सुविधा दी जाती थी। वहीं इस मामले में पुलिस की संलिप्तता पर भी सवाल उठे है। दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है। फिलहाल पुलिस आयुक्त ने संबंधित डीसीपी को जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बीते शनिवार को राजधानी भोपाल के स्पा सेंटरों पर क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जिसमें से 4 स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस दौरान 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

Also Read – ब्रेकिंग: भारत में HMPV वायरस का पहला केस मिला, 8 महीने की बच्ची संक्रमित, चीन में मचा रहा तांडव, दिशा-निर्देश जारी

4 स्पा सेंटरों पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
पुलिस ने शहर के ग्रीन वैली, नक्षत्र, मिकाशो और वेलनेस स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी। कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक, बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक, एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक को गिरफ्तार किया गया था। नक्षत्र सपा से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवक युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।

स्पा सेंटर में मिले सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक
इस तरह से चार स्पा सेंटरों से कुल 35 युवतियां और 33 युवक (68 लोग) पकड़ाए थे। वहीं स्पा सेंटरों में कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी समेत प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अब इस मामले में कई अहम खुलासे हुए है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले है। पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी। इसके बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की सुविधा दी गई थी।

पुलिस की संलिप्तता पर भी उठे सवाल
पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियां अधिकतर सीहोर, रायसेन, बैतूल समेत छोटे शहरों की बताई जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस की संलिप्तता पर भी सवाल उठे है।

बगसेवानिया थाने के 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है। पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने संबंधित डीसीपी को जांच के निर्देश दिए है। एमपी नगर, बागसेवनिया, कमला नगर थाने की पुलिस की संलिप्तता की जांच होगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।