CM मोहन यादव ने बदले 11 गांवों के नाम, सरकारी नौकरियों को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
जनवरी 13, 2025

MP News : मध्यप्रदेश में नाम बदलने का दौर जारी है. राज्य सरकार मुगल सल्तनत के दौर के गांवों के नााम बदल रही है. शाजापुर की कालापीपल तहसील क्षेत्र के 11 नामों को बदलने की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से घोषणा की है. इससे पहले उज्जैन के बड़नगर में कार्यक्रम में सीएम ने तीन नाम बदलने की घोषणा की थी.

शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में लाडली बहन योजना के तहत एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी मौके पर कालापीपल विधायक की मांग पर उन्होंने मंच से ही 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा की.

Also Read – खातेगांव को करोड़ों की सौगात, विधायक आशीष शर्मा ने किया भूमिपूजन

11 गांवों के बदले नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मदपुर मछनाई गांव को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर के नाम से जाना जाएगा. निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव, रिछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी गांव को अवधपुरी का नाम दिए जाने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और केजरीवाल को झूठेलाल कहा। बोले कि केजरीवाल कहते हैं लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए। ये केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं, झूठेलाल।

Also Read – MP के धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, जंगल में मिला था 52 किलो सोना, डायरी उगल रही बड़े-बड़े राज

उन्होंने कहा कि केजरीवाल देख लें जरा आंख खोल के। यहां हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है। आंखें हों, तो देख लो। कह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए। तुम्हारी तो बहन-बेटी है नहीं। जाने क्या-क्या बोल कर दो-दो बार सरकार बना ली। सरकार भी झूठ की नींव पर बनाई।

केजरीवाल को ही घेरते हुए कहा कि वे कहते थे कि मैं कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा। कांग्रेस के साथ आने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने चले गए। मैं घर नहीं बनवाऊंगा। अपने लिए शीशमहल बनवा लिया। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा। पीछे 10-10 गाड़ियां रखीं। इन्होंने सब उल्टा किया है।

दो लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने रोजगार की बात करते हुए कहा कि अगले पांच साल में सरकारी दो लाख 70 हजार पदोंपर भर्ती होगी। अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे। कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा। जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा।सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी रोजगार मिलेगा।शहडोल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी। अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेग।रात के बजाय दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलेगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।