खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, खूबसूरती बनी जान की दुश्मन, कई लोगों ने दी थी उठा ले जाने की धमकी

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2025

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। एक ओर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरे विश्व में हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा भी सुर्खियां बटोर रही थी। इसी बीच खबर आ रही है कि हर्षा रिछारिया और IITian बाबा के बाद मोनालिसा ने भी महाकुंभ छोड़ दिया। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान का खतरा बताया था। इस संबंध में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

महाकुंभ से उठा ले जाने की मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से मोनालिसा को डर लगने लगा था। वहीं कुछ लोगों ने खूबसूरती की वजह से उसे महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी थी। वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और मेले में आने वाले हर चौथे लोग उनसे फोटो खिंचाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करन लगे। इन सब वजहों से परेशान होकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया।

Also Read – मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने सपा ये बड़ा काम

बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर से महाकुंभ में परिवार के साथ माला बेचने आई थी। मेले में आए कुछ लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मोनालिसा की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट में आग की तरह फैल गई। जिसकी वजह से महाकुंभ क्षेत्र में समान बेचने में उसमें मुश्किल होने लगी। मोनालिसा को देखते ही लोग हर जगह फोटो और वीडियो बनाने लगे। इन्हीं वजहों से परेशान होकर पिता ने उसे घर भेज दिया।

फिलहाल, मोनालिसा की दो बहने महाकुंभ में मालाएं बेच रही है। उसकी एक बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ने लगे थे। वो जहां जाती थी लोगों की भीड़ लग जाती थी। जिसके चलते हमारा काम-काज पूरी तरह से ठप्प हो गया था। जिसके चलते हमारे पिता ने मोनालिसा को मध्य प्रदेश भेज दिया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।