बजट में करदाताओं को मिल सकती है बड़ी सौगात, ये बड़ा ऐलान करने की तैयारी में सरकार
By Ashish Meena
January 23, 2025
Budget 2025 : आम बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से टैक्सपेयर्स को भी काफी उम्मीदें हैं। करदाता लंबे समय से टैक्स फ्री इनकम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उस तरह से टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया है। इस समय आपकी 7.75 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है। लोगों की मांग है कि बजट में टैक्स फ्री इनकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए।
Also Read – मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा, मोहन सरकार गेहूं पर देगी इतने रुपये का बोनस
20 लाख रुपये तक कमाने वालों को टैक्स में राहत की उम्मीद
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सरकार 20 लाख रुपये तक कमाने वालों को टैक्स में राहत दे सकती है। इसके लिए 2 विकल्पों पर विचार हो रहा है। पहला यह कि 10 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री किया जाए।
दूसरा विकल्प 15 से 20 लाख रुपये इनकम वालों के लिए 25% का नया टैक्स स्लैब लाना है। यह छूट न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को ही मिलेगी। इस समय 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 7.75 लाख रुपये तक की इनकन पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके अलावा 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30% टैक्स लगता है।
रेवेन्यू में 1 लाख करोड़ रुपये की लगेगी चपत
केंद्र सरकार अगर यह राहत टैक्सपेयर्स को देती है, तो सरकार को रेवेन्यू में 50 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। मोदी सरकार ने साल 2023 के बजट में भी टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में राहत दी थी। उस समय न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए धारा 87ए में कर छूट बढ़ाकर 7 लाख रु. तक की गई थी।
बढ़ जाएगी खपत
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरकार को खपत बढ़ाकर जीडीपी ग्रोथ को ऊपर ले जाना है, तो इनकम टैक्स में राहत देनी चाहिए। सरकार को 15 से 20 लाख रुपये तक की आय पर 25% का टैक्स स्लैब लाना चाहिए। इससे लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत में इजाफा होगा।
